अपराधदेश

प्रेमी संग मिलकर माँ ने अपने बेटे को तड़पा-तड़पा कर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले तो अपने ही 12 साल के बेटे को तड़पा-तड़पा कर उसकी हत्या कर दी। फिर शव किसी नहर में फिंकवा दिया..

आप को बता दें उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की एक ऐसी सच्ची घटना के बारे में आप को बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप शायद हैरान रह जाएंगे। यहां पर एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले तो अपने ही 12 साल के बेटे को तड़पा-तड़पा कर उसकी हत्या कर दी।

बता दें मां ने अपने प्रेमी से हत्या कराकर इस बालक का शव किसी नहर में फिंकवा दिया। इस बालक की गलती सिर्फ इतनी सी थी, कि वो उन दोनों के प्रेम संबंध में एक बांधा बना हुआ था। और जब इसकी सूचना पुलिस को हुई तो पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज करके उस आरोपी मां और उसके प्रेमी को अपनी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की।

फिर उन आरोपी की निशानदेही पर उस शव को नहर से बरामद किया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद इस शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया है और वहीं पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार करके उनको जेल में भेज दिया है। बता दें नगर के मोहल्ला पजाया रुकनपुरा के निवासी मुकीम ने 21 फरवरी को थाने में अपने बालक के गुमशुदा होने की तहरीर दी थी

पुलिस ने परिजन के संदेह पर उस बालक की मां के प्रेमी फरमान और मां को इस मामले के संदेह के आधार पर उनको हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी। उसके बाद फरमान ने बालक को नहर में फेकने की भी जानकारी दी। उसके बाद पुलिस और उसके परिजनो ने उस बालक की तलाश शुरू कर दी।

बता दें शुक्रवार तड़के जसवंत नगर क्षेत्र के अंदर आने वाले बलरई की नहर से उस शव को पांचवें दिन बरामद किया। शव मिलने की जानकारी होते ही मृतक बालक के परिवार में चीखपुकार सी मच गई। उसके बाद थाना पुलिस परिजन के साथ बलरई नहर पर पहुंची और उस शव को लेकर फिरोजाबाद आये।

पोस्टमार्टम के बाद बालक के शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। देर शाम जब ये शव मोहल्ले में पहुंचा तो लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी। उसके परिवार में काफी चीख पुकार सी मच गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्र ने ये बताया कि इस बालक का शव बरामद कर लिया गया है। और इस मामला में अपहरण से लेकर हत्या तक का केस दर्ज कर लिया है और उन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल में भेज दिया गया है।

Accherishtey यह भी पढ़ें: कुत्ते को पत्थर मारने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, एक युवक घायल

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button