
दिल्ली पुलिस को 22 जनवरी को राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक नाले में एक बच्चे का शव मिला था। मृतक की पहचान 14 साल के मंजीत के रूप में हुई थी। स्थानीय पुलिस ने जब आस-पास के थानों में अगवा और गुमशुदगी के मामलों को खंगाला तो नाबालिग लड़के मंजीत की हत्या होने की बात का खुलासा हुआ। पुलिस ने छानबीन करने के बाद 14 वर्ष के नाबालिग मंजीत की हत्या के आरोप में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले के तीन आरोपी फरार हैं।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि नाबालिग लड़के ने आरोपियों से कुल 18 हजार उधार लिए थे और फिर पैसे न लौटाने के बाद हुए विवाद में आरोपियों ने नाबालिग मंजीत की हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस को 22 जनवरी, वर्ष 2023 को दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 14 साल के मृतक मंजीत का शव मिलने के बाद, अगवा के सभी मामलों की छानबीन की जो कि आसपास के सभी पुलिस थानों में दर्ज थे। पुलिस को मृतक लड़के का शव एक लड़के के विवरण से मेल खाता हुआ नजर आया
जिसके लापता होने की जानकारी लड़के के माता-पिता ने दी थी। मृतक के माता व पिता ने 19 जनवरी वर्ष 2023 को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और उसमे ये दावा किया था कि उनका नाबालिग बेटा 8 जनवरी से घर वापस नहीं आया है और फिर इसके बाद पुलिस ने मृतक मंजीत के माता-पिता को उसके शव की पहचान के लिए बुलाया और फिर उन्होंने पुष्टि की कि मृतक शख्स उनका ही बेटा था। पुलिस ने इस हत्या के मामले में चार आरोपियों हर्षित, विक्रम, विपिन और साथ ही पंकज को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि आरोपी हर्षित और विक्रम की डी ब्लॉक शाहबाद डेयरी दिल्ली में एक कपड़े की दुकान है।
इन्होंने अपने तीन और दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग लड़के की हत्या कर उससे बदला लेने की साजिश रची। पकडे गए आरोपियों ने दावा किया कि मृतक मंजीत उनकी दुकान से बिना पैसे दिए कपड़े ले जाता था। युवकों का आरोप है कि मंजीत ने उनसे लगभग 18 हजार रुपए उधार लिए थे। आरोपियों ने आगे मृतक नाबालिग पर आरोप लगाया कि जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो नाबालिग मंजीत बहाने बनाने लगा और फिर हर्षित और उसके भाई विक्रम के खिलाफ थाने में झूठा केस दर्ज कराने की धमकी दी।
मामले में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन उन्होंने नाबालिग मंजीत को अपनी दुकान पर बुलाया और फिर उससे उधार लिए पैसे वापस करने को कहा। लेकिन जब मंजीत ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो झगड़ा शुरू हो गया और फिर आरोपियों में से एक ने मंजीत को गोली मार दी।
ये भी पढ़े: पत्नी को चाकू से गोदकर की हत्या, फिर आराम से टहलते हुए निकल गया व्यक्ति