अपराधदिल्ली एनसीआर

4 साल की बच्ची की हत्या कर शव से किया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

मामला दिनांक 1 दिसंबर, वर्ष 2022 का है। विशेष लोक अभियोजक संजीव बखारवा ने इस मामले में बताया की मुकदमा पीड़िता बच्ची के पिता ने लिखवाया था।

साहिबाबाद थाना क्षेत्र के सिटी फॉरेस्ट में चार वर्ष की मासूम बच्ची की हत्या करने के बाद उसके शव के साथ भी दुष्कर्म करने के मामले में दोषी 20 साल के सोनू गुप्ता को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है और साथ ही उसको 20 हजार के अर्थदंड से दंडित किया। कोर्ट ने सोनू को कल ही इस मामले में दोषी करार दिया था। आरोपी ने अदालत में कुबूल किया कि बच्ची के साथ यह दरिंदगी उसने ही की थी। सिटी फोरेस्ट के पास ही अपने मकान के बाहर चबूतरे पर खेल रही चार साल की बच्ची को सोनू उठाकर ले गया था।

मामला दिनांक 1 दिसंबर, वर्ष 2022 का है। विशेष लोक अभियोजक संजीव बखारवा ने इस मामले में बताया की मुकदमा पीड़िता बच्ची के पिता ने लिखवाया था। एक दिसंबर को 4 साल की मासूम को उसकी दादी करीब दोपहर 1:00 बजे स्कूल से लेकर आई थी, पीड़िता के परिवार के लोग घर में खाना खा रहे थे और इस दौरान बच्ची मकान के बाहर खेल रही थी।

तभी आरोपी सोनू गुप्ता ने मकान के बाहर से बच्ची को अगवा कर लिया, आरोपी ने सिटी फॉरेस्ट ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फिर बाद में गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी। हत्या करते समय 4 वर्ष की बच्ची की आवाज बंद करने के लिए पास में ही पोट्टी से सने एक डायपर को उठाकर पीड़िता के मुंह में ठूंस दिया था और फिर बच्ची का शव हत्या करने के बाद वहीं छुपा दिया था।

इस घटना में कुल 16 गवाह पेश किए गए। मामले में बहुत मशक्कत करने के बाद पुलिस ने अभियुक्त सोनू गुप्ता को दबोच लिया था। इस मामले की अंतिम सुनवाई पोक्सो कोर्ट न्यायालय में हुई। आरोपी सोनू गुप्ता को सजा दिलाने के लिए पुलिस की ओर से दिए गए साक्ष्य अहम रहे।

कोर्ट में अभियुक्त सोनू गुप्ता की सजा पर सुनवाई के लिए 4 साल की मृतक मासूम बच्ची का पूरा परिवार वहां मौजूद था। बच्ची के पिता, मां व दादी कोर्ट से सोनू गुप्ता के लिए लगातार फांसी की मांग कर रहे थे। कोर्ट में पीड़िता बच्ची की मां फूट-फूटकर रो रही थी और पीड़िता की 3 वर्ष की छोटी बहन कोर्ट में अपनी बहन को ढूंढ रही थी ,जिसे कितना भी समझाने पर बिलकुल भी विश्वास नहीं हो रहा था कि उसकी बहन दुनिया छोड़ कर चली गयी।

Accherishtey

ये भी पढ़े: महिला मित्र से मिलने गए इंजीनियर ने 20वीं मंजिल से लगाई छलांग, मौत

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button