अपराधईस्ट दिल्ली

‘मुज्जफरनगर कांड’ अब दिल्ली के स्कूल में भी, क्लास में इस्लाम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

DCP शाहदरा रोहित मीणा द्वारा बताया गया कि, ''हमें एक स्कूल टीचर द्वारा छात्रों के सामने कुछ धार्मिक शब्दों का इस्तेमाल करने की शिकायत मिली थी

दिल्ली के गांधी नगर से एक खबर सामने आयी है जहां सरकारी स्कूल में भी ‘मुजफ्फरनगरकांड’ जैसा मामला सामने आया है। बता दें कि एक स्कूल महिला टीचर पर कथित तौर पर क्लास के अंदर ही मुस्लिम धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप लगाया गया है। ऐसे में पुलिस द्वारा शिकायत मिलने के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया गया है और अब पुलिस ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये टिप्पणियां पिछले सप्ताह की गई थीं।

ऐसे में अब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा बताया गया कि, ”घटना पिछले हफ्ते की है और हमें शिकायत मिली और हमने सीधा टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसके बाद अब मामले की जांच चल रही है।”

DCP शाहदरा रोहित मीणा द्वारा बताया गया कि, ”हमें एक स्कूल टीचर द्वारा छात्रों के सामने कुछ धार्मिक शब्दों का इस्तेमाल करने की शिकायत मिली थी और उसके बाद हमने मामले का संज्ञान लिया है जहां हमारे किशोर कल्याण अधिकारी काउंसलर के साथ मिलकर काउंसलिंग कर रहे हैं। साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी और ऐसे 2-3 छात्र हैं, इसलिए हम उन सभी की काउंसलिंग अब कर रहे हैं जिसके सही तथ्यों के साथ, हम उचित धाराओं के साथ मामला दर्ज करेंगे और यह एक सरकारी स्कूल बताया जा रहा है।”

गौरतलब है कि, अब यह मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में इसी तरह की ही घटना के बाद सीधा प्रकाश में आया है, जहां एक वायरल वीडियो में ही स्कूल महिला टीचर अपने छात्रों से कई बार अल्पसंख्यक समुदाय के एक लड़के को थप्पड़ मारने के लिए सीधा कह रही थी और समुदाय के खिलाफ भी बहुत सी आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर रही थी।

हालाँकि, टीचर तृप्ता त्यागी पर लड़के के परिवार की ही शिकायत पर IPC की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा) और उसी के साथ 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) – दोनों गैर-संज्ञेय जैसे अपराध के चलते मामला दर्ज किया गया था और ऐसे में अपराध जमानती हैं और इनमें तत्काल गिरफ्तारी नहीं होती है और साथ ही वारंट की आवश्यकता भी होती है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button