दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नंदू गिरोह के बदमाश 30 साल के संदीप उर्फ मनीष को गिरफ्तार किया है। बता दे की, हैदराबाद में बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो जूलर को गोलियां मारकर उनसे चार किलो सोना लुटा था। आरोपी अपने दो साथियों को लेकर लूटपाट करने हैदराबाद गया था। संदीप पर रंगदारी और आर्म्स एक्ट के छह से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव के मुताबिक आरोपी संदीप साथी शुभम उर्फ मानिया और साथ ही सुमित डागर के साथ के दिसंबर महीने में हैदराबाद गया। यहां तीनों बदमाशों ने दुकान का शटर अंदर से बंदकर कल्याण चौधरी नामक जूलर के सीने और सुखदेव को कई जगह गोलियां मार दी थीं। इसके बाद आरोपी चार किलो सोना लूटकर मौके से फरार हो गए थे।
पुलिस को जांच के दौरान पता लगा कि संदीप राजधानी दिल्ली के तीन केस न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। न्यायलय ने अगस्त, 2022 में संदीप के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिए थे। हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में लूटपाट की साजिश रचने वाले स्थानीय आरोपी को दबोच लिया लिया था। पकडे गए आरोपी ने बताया कि संदीप, सुमित और मानिया ने लूटपाट की है।
हैदराबाद पुलिस इन सभी बदमाशों की तलाश करने राजधानी दिल्ली आई, लेकिन बदमाश गिरफ्त में नहीं आए। फिर इसके बाद हैदराबाद पुलिस वापस लौट गई। इस दौरान एसीपी नरेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर कृष्णा कुमार और एसआई (ASI) सचिन गुलिया की टीम ने दिल्ली के छावला में घेराबंदी कर बदमाश वीपीओ बादली, जिला झज्जर हरयाणा निवासी संदीप को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़े: मुंबई के कंट्रोल रूम में बजा अलार्म, तो दिल्ली से पकड़े चोर, एटीएम में की तोड़फोड़