
नई दिल्ली (New Delhi) के पश्चिम विहार के ईस्ट इलाके से लूटपाट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक कारोबारी की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बनाकर दो करोड़ नगद और लाखों के जेवरात लूट लिए गए।
पीड़ित के शिकायत करने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। जाँच में सामने आया है कि घर में काम करने वाली की मदद से बदमाश घर में दाखिल हुए थे।
आपको बता दें कि पीड़ित परिवार पश्चिम विहार के शुभम एंक्लेव में रहता है और कुछ दिन पहले ही उन्होंने यहाँ मीना और हेमा नाम की घरेलू सहायिकाओं को काम पर रखा था।
जानकारी के मुताबिक दो नवंबर को सारे घर के सदसय मौजूद थे, तब भूतल पर बने कमरे में घरेलु सहायिका ने एक अंजान शख्स को बुला लिया। उस शख्स के हाथ में पेचकस था, उसने घर की महिला को पेचकस मारने की धमकी दी और कमरे में ले गया।
इसी के साथ फिर दो और अंजान शक्श कमरे में दाखिल हुए और तीनों ने घर के सदस्यों को चादर से बांध दिया। जिसके बाद युवक के घर में रखे करीब दो करोड़ रुपए नगद और 50 लाख रुपय से अधिक के जेवरात लेकर फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह से पीड़िता हरमीत कौर (Harmeet Kaur) ने खुद को और अपने परिवार के सदस्यों को बंधनमुक्त करा और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
ये भी पढ़े: Delhi Crime News: निज़ामुद्दीन में चाकू मारकर दो लोगों की बेहरहमी से हत्या