
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक नौ वर्ष की बच्ची दो दिनों से लापता थी, बुधवार के दिन बच्ची का शव घर के नजदीक स्थित कालोनी की एक पानी की टंकी से बरामद हुआ है। पुलिस इस मामले कर रही है। मामला ठाणे जिले के भिवंडी तहसील का है। बता दे की लड़की बीती तीन अप्रैल से गायब थी और फिर पांच अप्रैल के दिन मृतिका का शव क्षत-विक्षिप्त हालत में एक पानी की टंकी के अंदर से बरामद हुआ।
पुलिस के मुताबिक, मृतिका अपने घर के नजदीक स्थित अमजदिया नामक स्कूल के पास स्थित एक दुकान से अंडे खरीदने के लिए निकली थी। हालांकि उसके बाद बच्ची अपने घर वापस नहीं लौटी और फिर इसके बाद बच्ची के परिजनों ने बच्ची की खूब तलाश की लेकिन परिजनों को सफलता नहीं मिलने के बाद उन्होंने पुलिस में इस मामले की शिकायत की गई। पुलिस मामले की जांच में ही कर रही थी कि उन्हें जानकारी मिली की एक कालोनी की पानी की टंकी से बच्ची का शव मिला है।
पुलिस ने घटनास्थल पर मौके पर पहुंचकर मृतिका के शव को कब्जे में लिया और फिर उसे पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। बता दे की स्थानीय निवासियों ने काफी ज्यादा बदबू आने की शिकायत की थी, और फिर जिसके बाद पानी की टंकी की जांच की गई तो उसमें एक बच्ची के शव होने का पता चला। ठाणे जिले की शांति नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है और अब अगवा के मामले को भी दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़े: गोलगप्पे खाने से इनकार करने पर बुजुर्ग महिला की हत्या, जानिए पूरा मामला