अपराधदिल्ली एनसीआर

कार में बिठाकर 11वीं की छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर की अश्लील हरकत

उसे अभिनव भाटी और देव मिले थे और दोनों ने उसे बहला-फुसलाकर उसे गाड़ी में बैठा लिया और जबरन नशीला पदार्थ पिलाकर गलत हरकत की।

हाल ही में एक खबर नोएडा से सामने आयी है जहां 11वीं की छात्रा को कार में बिठाकर नशीला पदार्थ पिलाने के बाद अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। ऐसे में छात्रा की मां द्वारा बेटी के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की गयी है और मामले में कोतवाली एक्सप्रेसवे पुलिस द्वारा महज गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी और बाद में इसमें अश्लील हरकत की धारा को जोड़कर जांच शुरू की गई है।

बता दें कि कोतवाली एक्सप्रेसवे क्षेत्र निवासी महिला द्वारा पुलिस को दी तहरीर में बताया गया कि गुरुवार को उनकी 16 साल की बेटी गोल्डन पाम सोसाइटी के पास ही स्कूल के कागज का प्रिंट कराने गई थी। यहां उसे अभिनव भाटी और देव मिले थे और दोनों ने उसे बहला-फुसलाकर उसे गाड़ी में बैठा लिया और जबरन नशीला पदार्थ पिलाकर गलत हरकत की।

वही इन्ही युवकों द्वारा मोबाइल भी उसका छीन लिया और कई बार महिला द्वारा बेटी को कॉल की, लेकिन फोन नहीं उठा। लेकिन रात करीब आठ बजे रूहान द्वारा महिला को फोन कर बताया कि बेटी को दो युवक पैरामाउंट सोसाइटी की ही सीढ़ी पर फेंककर भाग गए हैं।

ऐसे में महिला जब घटनास्थल पर पहुंची तो एक अन्य युवक द्वारा उसे बताया कि बेटी के कपड़े उसकी दोस्त ने सही किए हैं और मां ने देखा तो बेटी के गले और गाल सहित शरीर के अन्य हिस्से पर चोट के निशान थे। जिसके बाद पुलिस द्वारा अभिनव और देव के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वहीं, इस मामले में कोतवाली एक्सप्रेसवे की भी प्रभारी सरिता मलिक का कहना है कि किशोरी के बयान के बाद अब अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गई हैं जिसमे पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है और अभी कि शुरुआती जांच में इस मामले में कई गलत तथ्यों की बात सामने आ रही है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब लाइन चेंज करने के लिए नहीं चलना पड़ेगा अधिक

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button