दिल्ली में ओला चालक बना लुटेरा, मंजिल पर पहुंचते ही मोबाइल छीनकर भागा

अपनी मंजिल तक जल्द पहुंचने के लिए ओला बाइक से सफर करने वाले सावधान रहे। यदि कोई भी ड्राइवर आपकी को कैंसिल कर सस्ते किराए में आपको

अपनी मंजिल तक जल्द पहुंचने के लिए ओला बाइक से सफर करने वाले सावधान रहे। यदि कोई भी ड्राइवर आपकी को कैंसिल कर सस्ते किराए में आपको लेकर जाने का दावा करे तो आप किसी लूटपाट या अन्य वारदात का शिकार बन सकते हैं। दिल्ली के कंझावला इलाके से एक ऐसा ही मामला आया है। ओला कंपनी के लिए किराए पर बाइक चलाने वाला एक चालक अपनी सवारी से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया। पीड़ित के शिकायत करने पर पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर आरोपी बाइक चालक की पहचान करने में जुटी है।

कराला के बलदेव विहार एक कार्गो लॉजिस्टिक्स कंपनी में कार्य करते हैं। उनकी काम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पार्सल घर में है। शुक्रवार रात लगभग 8.30 बजे वह अपना काम खत्म कर घर जाने के लिए मेट्रो से आ रहे थे। जिसके बाद वो रिठाला मेट्रो स्टेशन पर उतर गए। फिर वह घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने अपने मोबाइल से ओला बाइक बुक की।

कुछ ही देर में उनके पास एक बाइक आई। बाइक चालक ने बोला कि वह बुकिंग कैंसिल कर रहा है। और वो उन्हें सौ रुपये दे दें तो वह घर छोड़ देगा। इस बात को सुनकर पीड़ित राजी हो गए। बाइक चालक ने उन्हें बलदेव विहार तो पहुंचा दिया। तभी पीड़ित को किसी का फोन आ गया। वह फोन पर बात करने लगे। जिसके चलते उसने सरोज के हाथ से फोन छीन लिया और भाग गया।


यह भी पढ़ें: दिल्ली के बवाना में गर्भवती बहू को ससुराल वालों ने जिंदा जलाया, DCW ने पुलिस को भेजा नोटिस

Exit mobile version