
राजस्थान के अजमेर में शख्स ने अपने भतीजे को गोली मार दी। गोली भतीजे के प्राइवेट पार्ट में जाकर लगी। ताऊ के फायरिंग का वीडियो भतीजे ने बनाया था, जो अब बहुत वायरल है। भतीजे की हालत नाजुक बताई जा रही है। पीड़ित को अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है। आरोपी ताऊ फरार है।
बता दे की, आरोपी ताऊ ब्यावर में अवैध रुप से बजरी का कारोबार करता है। जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फिर बयान के आधार पर शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस। बता दे की, अजमेर के ठीकराना गांव में रहने वाले 35 साल के हमीद के खेत से गुरुवार की शाम 65 वर्ष का बागा ट्रॉली में बजरी भरा रहा था। हमीद उसके पास आया और फिर ताऊ बागा को मना करने लगा। इस पर गुस्से में आकर ताऊ ने बंदूक तान दी।
हमीद ताऊ बागा को काफी उकसाने लगा और फिर खुद वीडियो बनाने लगा। इसी दौरान ताऊ ने उसपर फायरिंग कर दी। इसके बाद आरोपी ताऊ वहां से मौके से फरार हो गया। घायल हालत में पीड़ित हमीद को आस पास के लोगों ने राजकीय अमृतकौर हॉस्पिटल पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण उसे अजमेर के जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।
मामले में घायल हमीद ने बताया कि उसके ही गांव के ही ताऊ बागा काठात लंबे वक्त से गांव में अवैध रूप से बजरी खनन का काम कर रहा था। अवैध बजरी खनन से रोकने पर ताऊ काठात ने उस पर बन्दूक से फायर कर उसको घायल कर दिया। जिस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये भी पढ़े: पीने के शौकीन जान ले जरुरी खबर, मार्च में नहीं मिलेगी दिल्ली के रेस्टोरेंट में शराब!