वजीराबाद में 5 दिन से गायब डेढ़ साल की बच्ची पड़ोसी के मकान में मिली मृत
अब पिता द्वारा बेटी को अगवा कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है और पुलिस का इस बारे में कहना है कि बच्ची के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है।

दिल्ली के वजीराबाद इलाके से एक खबर सामने आयी है जहां 5 दिन से गायब डेढ़ साल की बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। ऐसे में अब बच्ची का शव पड़ोस के मकान की चौथी मंजिल की सीढ़ियों पर ही मिला है और शव पूरी तरह सड़ी गली अवस्था में ही वहां था। साथ ही अब पिता द्वारा बेटी को अगवा कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है और पुलिस का इस बारे में कहना है कि बच्ची के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पूरी तरीके से खुलासा हो सकेगा।
बता दें की मृत बच्ची परिवार के साथ वजीराबाद इलाके में रहती थी और परिवार में ही उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य हैं। वही पिता मुर्गा फार्म पर काम करते हैं और उन्होंने बताया कि 18 सितंबर की सुबह 10.30 बजे वह अपने घर आया जहां उसने बेटी को घर के बाहर खेलते हुए देखा। ऐसे में वह घर के अंदर चला गया तो करीब आधा घंटे के बाद वापस बाहर आने पर उसने बच्ची को गायब पाया और उसके बाद परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन काफी तलाश करने के बाद बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला।
जिसके बाद पिता द्वारा बेटी की गुमशुदगी की शिकायत थाने में की और पुलिस अधिकारी द्वारा बताया गया कि 18 सितंबर को वजीराबाद से डेढ़ साल की बच्ची के गायब होने की शिकायत मिली है। उसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला भी केस दर्ज कर जांच शुरू की और जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के इलाकों में बच्ची की तलाश के लिए अभियान चलाया जिसके बाद शुक्रवार को हवलदार विनीत द्वारा पड़ोस वाली इमारत में बच्ची की तलाश शुरू की जहां इमारत की चौथी मंजिल की सीढ़ियों पर बच्ची का शव मिला है।
मौत की सूचना से परिवार में मातम
हालाँकि, 5 दिन से जिस बेटी की तलाश में ही परिवार वाले इधर उधर भटक रहे थे उसकी अब मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया जहां बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है और बच्ची की मौसी द्वारा बताया गया कि जब पुलिसकर्मी आए तो वह मकान के नीचे ही थी। ऐसे में ऊपर जाने के बाद बच्ची का शव मिलने की जानकारी मिलते ही वह भागकर वहां पहुंची और बच्ची के शव के पास खून निकल रहा था। साथ ही उनसे आशंका जताई है कि बच्ची की किसी ने हत्या की है।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम