बेडरूम तक पहुंची ऑनलाइन दोस्ती, फिर हनीट्रैप में फंसाकर ठगे दो करोड़
बातचीत के दौरान महिला ने बताया कि वह स्कूल में कारोबारी के साथ-साथ पढ़ती थी। और शादी के बाद नोएडा में पति रक्षित के साथ रहती है।

दिल्ली के फरीदाबाद में एक कारोबारी को महिला से ऑनलाइन दोस्ती करना महंगा पड़ गया। पुलिस में शिकायत के अनुसार पीड़ित कारोबारी ने बताया कि वह सेक्टर 14 में अपने परिवार के साथ रहता है और सेक्टर 6 में उसकी फैक्ट्री है। साल 2020 में फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती ईशा नाम की महिला से हुई थी।
बातचीत के दौरान महिला ने बताया कि वह स्कूल में कारोबारी के साथ-साथ पढ़ती थी। और शादी के बाद नोएडा में पति रक्षित के साथ रहती है। स्कूल के अन्य दोस्तों ने कन्फर्म किया कि ईशा नाम की लड़की स्कूल में थी, जिसके बाद वह अधिक अस्वस्त हो गया।
फिर दोनों (कारोबारी और महिला) के बीच नजदीकियां बढ़ने पर महिला ने उसे नोएडा बुलाया और दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। जिसके बाद महिला अलग-अलग कामों के बहाने उससे पैसे मांगने लगी और वह देता रहा। धीरे-धीरे उसकी मांग बढ़ने लगी। जब कारोबारी ने आनाकानी की तो उसने दुष्कर्म का मुकदमा करने की धमकी दी। इस डर से कारोबारी उसे और पैसे देता रहा। ईशा के पति ने भी उसका साथ दिया और धीरे-धीरे उससे दो करोड़ रूपये ऐंठ लिए।
पूरा मामला ख़त्म करने के एवज में कुछ दिनों से महिला पांच करोड़ रूपये की मांग कर रही थी। मांग पूरी नहीं करने पर शनिवार को उसकी फैक्ट्री में आकर उससे और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की।
पुलिस ने केस दर्ज करके महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी पैसे की मांग व्हाट्सप्प के माध्यम से करता था। तो वहीँ पांच करोड़ की मांग होने के बाद पीड़ित ने अपने परिजनों को जानकारी दी थी।
ये भी पढ़े: पति, पत्नी और वो… प्रेम त्रिकोण में किसने की किसकी हत्या, जानें पूरा मामला