अपराधदेश

पिटबुल ने युवक को काटा, विरोध करने पर मालिक ने भी किया जानलेवा हमला

गाजियाबाद के नंदग्राम के एक गांव सिकरोड में गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे दूध लेकर अपने घर लौट रहे गांव के ही एक युवक अर्पित...

बता दें गाजियाबाद के नंदग्राम के एक गांव सिकरोड में गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे दूध लेकर अपने घर लौट रहे गांव के ही एक युवक अर्पित (19) पर पिटबुल कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। और कई जगह पर नाखून लग जाने के बाद भी अर्पित ने जैसे ही अपने बचाव के लिए दूध का डब्बा आगे की ओर किया, वैसे ही उस कुत्ते को घुमा रहा युवक सुंदर काफी आग बबूला हो गया। अर्पित का ये कहना है कि उसने पहले तो खतरनाक नस्ल के कुत्ते से गले से उसकी चेन निकालकर मुझ पर हमला किया।

और इसके बाद मुझे लोहे की रॉड से भी पीटा। और जब पिता जितेंद्र शर्मा उसे बचाने के लिए आए तो उन पर भी उसने प्रहार कर दिया। बता दें सुंदर के पिता बिजेंद्र ने भी उनपर हमला किया। अब पुलिस ने इस जानलेवा हमले की धारा में केस दर्ज कर लिया है और नामजद पिता-पुत्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें 12 वीं करने के बाद इंजीनियरिंग के प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे सिकरोड गांव के निवासी अर्पित ने ये बताया है कि उसे देखते ही वो कुत्ता मुझ पे भौंकने लगा।

और उसने सुंदर से ये कहा कि इस कुत्ते को तुम ठीक से पकड़ लो। और इसी बीच इस कुत्ते ने उसपर हमला भी कर दिया था। और फिर उससे बचने के लिए उसने दूध के स्टील का डिब्बा भी आगे कर दिया था। और यह देख सुंदर ने उस कुत्ते के गले से उसकी चेन निकाल ली। और वह कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उसने उस चेन से हमला कर दिया था। और वह इस कदर तक अपना आपा खो बैठा कि उसने चेन से गला दबाकर उसको जान से मारने तक का भी पूरा प्रयास किया।

और फिर वह किसी तरह से वो वहाँ से छूटकर भागा तो सुंदर भी लोहे की रॉड ले आया और फिर उसके ही सिर में जोर से दे मारा। और उसका साथ देने के लिए उसके पिता बिजेंद्र भी वहा आ गए। अर्पित ने पुलिस को ये भी बताया कि सुंदर और उसके पिता बिजेंद्र ने उस पर और उसके पिता पर लोहे की रॉड से भी जानलेवा हमला किया था। वहाँ पर कई लोगों के आ जाने के बाद ही उन्होंने अपना हमला बंद किया था और फिर वो वहाँ से चले गए। एक स्कूल चलाने वाले जितेंद्र शर्मा ने ये बताया कि उसके बेटे को कुत्ते के इस हमले से कुछ ज्यादा जख्म भी नहीं आए थे।

इस कुत्ते ने सिर्फ नाखून ही गाढ़े थे। लेकिन जब कुत्ते के मालिक ने जो हमला किया था वह उस की वजह से काफी गंभीर था। और इस हमले से बेटे के सिर में काफी गहरी चोट भी आई है। डाक्टर ने 6 टांके भी लगाए गए हैं। और उसका काफी खून भी बह गया था। बता दें थाना नंदग्राम की पुलिस ने इस जानलेवा हमले को धारा 307 मारपीट और धारा 323 जान से मारने की भी धमकी देना और धारा 506 और काफी गंभीर किस्म का हमला धारा 352 में इस केस को दर्ज कर लिया है।

आप को बता दें नगर निगम ने पिछले साल दिसंबर में ही इस खतरनाक नस्ल के कुत्तों का पंजीकरण पर पूरी तरह से इसने रोक लगा दी थी। और इसका कुछ खास असर भी नहीं हुआ था। बता दें शहर में बड़ी संख्या में कई पिटबुल और डोगो अर्जेंटीनो जैसी भी खतरनाक नस्ल के कुत्ते ये सब बगैर पंजीकरण के ही पाले जा रहे हैं। और साथ ही नगर निगम ने इन सभी कुत्तों को पालने के लिए जो भी ये गाइडलाइन जारी की थी, और उसका भी अच्छे से पालन नहीं किया जा रहा है।

और इसमें ऐसे सभी कुत्तों को प्रशिक्षित कराया जाना भी अनिवार्य किया गया था। और इसमें कार्रवाई की यह भी स्थिति है कि कोई भी घटना हो जाने पर ही नगर निगम के अफसरों की सारी जांच खुलती है। और अगर किसी भी कुत्ते का पंजीकरण न मिले तो 5 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया जाता है।

Accherishtey यह भी पढ़ें: अब बुजुर्गों को भी देना होगा पेंशन टेक्स, खाते से कटेंगे 200 रु. हर महीने 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button