अपराधदिल्ली

राजधानी में घर के बाहर टहल रही जज के साथ लूट, बैग छीन आरोपी फरार

देश की राजधानी दिल्ली में महिला जज के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है. बता दें, महिला जज अपने लड़के के साथ घर के बाहर घूम रही थीं.

देश की राजधानी दिल्ली में महिला जज के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है. बता दें, महिला जज अपने लड़के के साथ घर के बाहर घूम रही थीं. जिसके चलते बाइक सवार दो लुटेरों ने महिला जज से बैग छीना और बैग छीनने के बाद उन्हें उसको धक्का दे दिया. जिससे उनके सिर पर काफी चोट भी आई है. पुलिस ने इस हादसे में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है.

यह हादसा 6 मार्च का है. महिला जज रात 10 बजे अपने बेटे के साथ DA फ्लैट्स के बाहर घूम रही थीं. उसी वक्त वहां पर बाइक सवार दो युवक आए और उन्होंने रचना तिवारी का बैग छीना और उन्हें धक्का दे वहां से फरार हो गया. जज के बेटे ने उसी वक्त इस बात की सुचना अपने पिता को दी. फिर महिला को अस्पताल ले जाया गया.

बताया जा रहा है कि जज के बैग में कम से कम 8-10 हजार कैश और एटीएम और काफी डाक्यूमेंट्स भी थे. यह मामला महिला जज से जुड़ा था, ऐसे में पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच के वक्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक की पहचान की गयी. इसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची.

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button