नहीं है साहिल को साक्षी की हत्या का पछतावा, वारदात से 15 दिन पहले ही खरीदा था चाकू
सूत्रों के मुताबिक, नाबालिग की हत्या के आरोपी द्वारा तकरीबन 15 दिन पहले से ही हत्या में इस्तेमाल चाकू को खरीदा था

रविवार को हुए राजधानी नई दिल्ली के साक्षी मर्डर केस ने सबको झंझोर कर रख दिया है जहां आरोपी साहिल खान ने बेहरहमी से एक नाबालिग लड़की की जान ली है। ऐसे में आज साहिल को कोर्ट में पेश किया जाएगा और इससे पहले की गई पुलिस कि पूछताछ में सामने आया है कि साक्षी को मारने का साहिल को कोई पछतावा नहीं है। साथ ही इतने बेख़ौफ़ तरीके से नाबालिग लड़की की हत्या करने वाले आरोपी के चेहरे पर एक भी शिकन तक नहीं नज़र आ रहा है।
बता दें कि साहिल को सोमवार को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार करने के बाद आरोपी साहिल खान को दिल्ली के बवाना थाने में अभी रखा गया है। ऐसे में बीती रात पुलिस अधिकारियों द्वारा साहिल से थोड़ी पूछताछ की गयी थी और अब साहिल खान को मंगलवार के दिन कोर्ट में पेश किया जाने वका है, जहां से साहिल को 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर रखा है।
वही इस पूछताछ में सामने आया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने उस चाकू को रिठाला इलाके में छिपा दिया था और अभी फिलहाल हत्या में प्रयुक्त हथियार को अभी बरामद नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, नाबालिग की हत्या के आरोपी द्वारा तकरीबन 15 दिन पहले से ही हत्या में इस्तेमाल चाकू को खरीदा था और आरोपी साहिल द्वारा किस एरिया से इस चाकू खरीदा था? उसकी लोकेशन अभी नहीं बताई गयी है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण