पत्नी को प्रेमी संग देखकर किया विरोध, तो पति पर किया चाकू से हमला, जानिए पूरा मामला
लहूलुहान हालत में पति को बीके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पीड़ित शख्स की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच...

फरीदाबाद के थाना भूपानी क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दे की पत्नी को उसके प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देखकर उसके पति को विरोध करना काफी भारी पड़ गया। बता दे की महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति पर चाकू से हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में पति को बीके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पीड़ित शख्स की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच में जुट गयी है।
पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 22 अप्रैल वर्ष 2002 को उसका निकाह महिला संग मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक हुआ था। लेकिन निकाह के कुछ ही दिनों बाद पता चला कि उसकी पत्नी के मीनू नाम के लड़के से संबंध हैं। काफी बार तो मीनू उसकी पत्नी को अपने साथ ले गया, पर घर की इज्जत खराब न हो इसलिए पति ने कभी किसी को कुछ भी नहीं बताया।
पीड़ित शख्स ने अपनी पत्नी को मीनू के साथ फ़ोन पर कई बार बात करते हुए सुना और उसने अपनी पत्नी को ऐसा करने से काफी बार रोका भी, लेकिन उसकी पत्नी नहीं मानी और साथ ही धमकी दी कि उनके बीच में कभी मत आना, वरना किसी दिन तुझे खुद अपने रास्ते से हटा देंगे। 24 अप्रैल रात के वक्त पीड़ित व्यक्ति जब घरेलू सामान लेकर अपने घर पहुंचा तो उसकी पत्नी व मीनू आपत्तिजनक हालत में मिले।
अपनी पत्नी को इस स्थिति में देखकर व्यक्ति बहुत ज्यादा आगबबूला हो गया। फिर उस वक्त दोनों ने कहा कि यह शख्स हमारे रास्ते का रोड़ा बना हुआ है। आज इसे खत्म ही कर देते हैं। यह बोलते हुए मीनू ने उसपर चाकू से वार कर दिया। शख्स ने अपने आप को बचाने की काफी कोशिश की। इस दौरान पत्नी ने भी अपने पति पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित शख्स ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया।
शोर शराबा सुनकर पड़ोसी सोनू और खुशरुद्दीन ने पीड़ित को आकर बचाया और फिर आरोपियों के हाथ से चाकू छीन लिया। इतना सब होने के बावजूद भी दोनों ने पीड़ित को लात और घूसों से मारा। चाकू से हमला करने की वजह से पीड़ित पूरी तरह लहूलुहान हो गया। पड़ोसियों ने पीड़ित को बीके हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
ये भी पढ़े: गोविंदपुरी में पति ने सुआ घोंपकर युवक को उतारा मौत के घाट, देखें वायरल वीडियो