महिला को ट्रेन में अकेला देख लोहे की रॉड से हमला, मंगलसूत्र लूटकर आरोपी फरार
मामले में पुलिस का कहना है कि इस वारदात में उनको कुछ सुराग मिले हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

राजधानी दिल्ली के शिवाजी ब्रिज पर खड़ी जीटी एक्सप्रेस ट्रेन में आरोपी ने ट्रेन के एसी कोच में घुसकर एक महिला पर हमला बोल दिया। बदमाश ने लोहे की रॉड से महिला के सिर पर वारकर उसका एक सोने का मंगलसूत्र लूट लिया और फिर मौके से फरार हो गया। इस हमले में पीड़िता बुरी तरह घायल हो गई। जब ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची तब महिला का उपचार करवाया गया और फिर बाद में पीड़िता का बयान लेकर पुलिस ने लूटपाट की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
इस मामले में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है। मामले में पुलिस का कहना है कि इस वारदात में उनको कुछ सुराग मिले हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
63 साल की महिला एन सावित्री अपने परिवार संग अन्ना नगर चेन्नई में रहती है। मंगलवार के दिन वह जीटी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में सवार होकर राजधानी दिल्ली आ रही थीं। एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली पहुंचकर शिवाजी ब्रिज पर आकर खड़ी हो गई। सुबह के लगभग 6.20 बजे महिला ब्रश कर रही थी। इस दौरान उनके कोच में एक अज्ञात व्यक्ति चढ़ गया। बदमाश ने महिला को अकेला देखकर उस पर एक लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई और फिर इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के गले से मंगलसूत्र तोड़ा और फिर ट्रेन से कूदकर मौके से फरार हो गया। इस दौरान ट्रेन चल पड़ी। कुछ देर बाद ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। घायल पीड़िता ने पहले न्यू रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचकर अपना उपचार करवाया और फिर बाद में पुलिस को बयान देकर मामला दर्ज करवाया। मामले में पीड़िता का कहना है कि वह अपने रिश्तेदार के यहां राजधानी दिल्ली आई थी। पुलिस पीड़िता से पूछताछ कर बदमाश के हुलिए का पता लगाने के प्रयास में जुटी है।
यह भी पढ़ें: तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे सत्येंद्र जैन, DDU हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती