दो नाबालिग गुटों के झगड़े में बीच-बचाव कराने पर ऑटो चालक पर किए सात से आठ वार, मौत
बताया ये भी जा रहा है कि नाबालिगों ने भानू पर सात से आठ वार किए थे और पुलिस ने इस हत्या का मामला दर्ज कर लिया है

जैसे कि आपको पता है हर जगह अपराध देखने को मिलते है और आज से समय में नाबालिगों द्वारा ये ज्यादा देखे जा रहे है। ऐसा ही एक मामला गाजीपुर से सामने आया है जहां नाबालिगों के बीच हो रहे एक झगड़े के बीच-बचाव कराने पर नाबालिगों ने ऑटो चालक की ही चाकू मारकर हत्या कर दी।
बता दें कि मृतक की पहचान भानू सिंह जिसकी उम्र 24 बताई जा रही है के रूप में हुई है। बताया ये भी जा रहा है कि नाबालिगों ने भानू पर सात से आठ वार किए थे और पुलिस ने इस हत्या का मामला दर्ज कर लिया है जिसमे तीन नाबालिगों को दबोच भी लिया है।
वही दूसरी तरफ रिपोर्ट्स के चलते भानू परिवार के साथ दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 की राजबीर कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था और उसके परिवार में पिता लोकमान सिंह, उसकी मां चंद्रकला देवी, पत्नी शशि और डेढ़ साल का छोटा बेटा भी हैं।
वही भानू पेशे से एक ऑटो चलाता था, लेकिन शनिवार शाम को वह गाजीपुर के कोंडलीपुर में स्थित था और उसी बीच वहां नाबालिग लड़कों के दो गुट के बीच आपस में झगड़ा हो गया था। ऐसे में जब भानू ने इन्हे देखा तो उन सबको डांटकर बीच-बचाव कराने के साथ उन सबको वापस भेज दिया।
रिपोर्ट्स के चलते उस समय तो मामला शांत हो गया लेकिन 10 मिनट बाद नाबालिगों का एक गुट वहां फिर से पहुंचा और उस समय भानू वहीं पर ही मौजूद था। आते ही उन सभी लड़कों ने उस पर सीधा चाकू से हमला कर दिया। वही भानु के साथ ही मौजूद जानकार फरमान और शाहनवाज ने उसका बीच बचाव करवाया।
हालाँकि, बाद में उसके साथी फरमान ने उसे एलबीएस अस्पताल ले गया, जहां उसकी हालत नाजुक होने के चलते उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया था, लेकिन वहां इलाज के दौरान कुछ ही समय बाद भानू की मौत हो गई।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण