सात साल की बेटी की जीभ को चाकू से काटा, फिर कोयले से जलाया, रूह कंपा देगी ये घटना
बच्ची के शरीर पर 18 से अधिक चोटों के निशान हैं। यह वह चोट है जो बच्ची के शरीर पर अभी दिखाई दे रही हैं और साथ ही ताजा हैं।

राजधानी दिल्ली के आरके पुरम इलाके में 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले में दिल्ली आरके पुरम थाना पुलिस को इस मामले में कामयाबी मिली है। पुलिस ने बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाली रेनू कुमारी और साथ ही उसके पति आनंद कुमार को रुड़की से दबोच लिया है। दोनों आरोपियों को राजधानी दिल्ली ले आया गया है। पुलिस रेनू कुमारी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी। दूसरी ओर पुलिस रेनू के पति आनंद कुमार की इस मामले में भूमिका की जांच कर रही है।
पुलिस ने मासूम के साथ बेरहमी से मारपीट करने के इस मामले में रेनू कुमारी के बेटे आरोपी जॉनी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया हैं। गौरतलब की बात है कि पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि बच्ची के शरीर पर 18 से अधिक चोटों के निशान हैं। यह वह चोट है जो बच्ची के शरीर पर अभी दिखाई दे रही हैं और साथ ही ताजा हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बच्ची के शरीर पर पुरानी चोटों के भी बहुत निशान बने हुए हैं।
सफदरजंग हॉस्पिटल की आरोपी नर्स और उसके बेटे ने सारी हदें पार करते हुए मासूम को गर्म चिमटे से दागकर बुरी तरह कोयलों से जलाया और फिर गर्म पतीले पर बैठाकर बच्ची को यातनाएं दीं। इतना ही नहीं आरोपी ने बच्ची के निजी अंगों को भी चोट पहुंचाई।
दक्षिण-पश्चिमी जिला डीसीपी मनोज सी ने इस मामले में बताया कि बच्ची से दरिदंगी की शिकायत पुलिस को नौ फरवरी, वर्ष 2023 को मिली थी। मासूम के शरीर पर जलने और चोट के काफी निशान थे। जांच के दौरान पता लगा कि आरोपी ने बच्ची को कुछ वर्ष पहले ही गोद लिया था। पीड़िता आरकेपुरम में एक स्कूल में पहली कक्षा की छात्र है। जब बच्ची को खड़े होने में दर्द होने लगी तो शिक्षिका को सारी बात बताई। शिक्षिका ने इस मामले की साडी जानकारी चाइल्ड वेलफेयर कमेटी और पुलिस को भी दी।
बच्ची ने दी गई शिकायत में बताया है कि मां ने उसकी जीभ को चाकू से काटा और फिर उसकी हथेली को कोयले से बुरी तरह जलाया है। मां डंडे व तार से बुरी तरह मारती थी। बच्ची ने बताया की चार्जर की तार से भी उसका कई बार गला दबाने की कोशिश की गई। बच्ची की छाती पर घूसे भी मारती थी। जनवरी महीने में बच्ची के निजी अंगों पर चाकू से बुरी तरह चोट पहुंचाकर उसको गर्म चूल्हे पर बैठा दिया था। बच्ची को गर्मी के दिनों में बिना कपड़ों के छत पर सुलाया और साथ ही सर्दियों में भी बच्ची को बिना कपड़ों के घर की बालकनी में लिटा दिया। वहीं, आरोपी महिला के बेटे जॉनी ने बच्ची को पंखे से कई घंटे तक लटकाए रखा। बच्ची संग अश्लील हरकत भी की और उसको कई बार बेल्ट से भी मारा गया। जब घर में कामवाली नहीं आती थी तब मासूम बच्ची से घर का सारा काम भी करवाया जाता था। जब बच्ची से दर्द सहन नहीं हुआ तो उसने अपनी स्कूल शिक्षिका को ये बात बताई।
इसके बाद तुरंत बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बच्ची को 12 फरवरी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की मदद से बच्ची ने नौ फरवरी को दिल्ली के आरके पुरम थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी थी। बयान नहीं होने के कारण पुलिस ने 10 फरवरी को मामले में फआईआर दर्ज की थी। अब मासूम बच्ची सीडब्ल्यूसी की निगरानी में अच्छे से बाल गृह में रह रही है। लेकिन बताया जा रहा है कि सोते वक्त बच्ची काफी डर जाती है और उठकर चिल्लाने लगती है। पुलिस मासूम पर पूरी तरह निगरानी रख रही है।
ये भी पढ़े: 15 मिनट तक पानी से भरे वाशिंग मशीन में पड़ा रहा डेढ़ साल का बच्चा, फिर ऐसे बची जान