अपराधदिल्ली एनसीआर

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 100 युवक-युवतियां गिरफ्तार

कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को स्पा सेंटर से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुईं है। मॉल में पुलिस को आते देख स्पा सेंटरों के मालिक मौके से भाग गए।

गाजियाबाद के साहिबाबाद में पैसेफिक नामक मॉल के अंदर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पर बुधवार शाम के वक्त पुलिस ने छापा मारकर कुल 100 युवक-युवतियों को पकड़ा है। जिनमें 39 युवक व 61 युवतियां शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को स्पा सेंटर से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुईं है। मॉल में पुलिस को आते देख स्पा सेंटरों के मालिक मौके से भाग गए।

मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन विवेक चंद्र के अनुसार पैसेफिक मॉल के अंदर अलग-अलग जगह में स्पा सेंटर चल रहे थे। इनमें रॉयल थैरेपी सेंटर, एस-2 थैरेपी सेंटर, स्वादिका थैरेपी सेंटर, राज थैरेपी सेंटर, द हैवन थैरेपी सेंटर, अरुमा थैरेपी, अरमान थैरेपी और रुद्रा थैरेपी सेंटर थे। जानकारी मिली थी कि इन सेंटर में मसाज व ब्यूटी मसाज के नाम पर युवतियों से अनैतिक काम कराया जाता है।

जानकारी को पुख्ता करके शाम के वक्त पुलिस लाइन व ट्रांस हिंडन जोन की एसओजी (SOG) टीम बनाकर पैसेफिक मॉल के अंदर छापे की कार्रवाई की। पुलिस की टीम वहां पहुंची तो युवतियां घबराकर मौके से भागने लगीं जबकि युवक टेबल और काउंटर में छुपने का प्रयास कर रहे थे। टीम ने कुल 8 स्पा सेंटर से 39 युवकों व 61 युवतियां को पकड़ लिया।

मामले में पुलिस के अनुसार महाराजपुर चौकी के पास स्पा सेंटर की आड़ में पिछले दो हफ्तों से सेक्स रैकेट चल रहा था। मॉल में इन बातों को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता था। हालांकि पुलिस इनके मालिकों की तलाश में जुटी है

मामले में पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल में जिन युवतियों पर कोई भी आरोप नहीं होगा। उन्हें जांच करने के बाद उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। बाकी की सभी युवतियों को मेडिकल कराने के बाद वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया जाएगा।

Accherishtey

यह भी पढ़ें: तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे सत्येंद्र जैन, DDU हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button