अपराधदिल्ली

GB रोड में कोठे पर शोर मचाने पर की थी सेक्स वर्कर की हत्या, तीन गिरफ्तार

सात मार्च की दोपहर के वक्त जीबी रोड स्थित कोठा नंबर 52 में फायरिंग की घटना हुई थी। इस मामले में एक यौनकर्मी व मध्यस्थ इमरान घायल हुए थे।

राजधानी दिल्ली के जीबी रोड के एक कोठे में हुई सेक्स वर्कर की हत्या में फरार तीन शातिर आरोपितों को दिल्ली मध्य जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों ने पिस्टल देखकर शोर मचाने पर वहां पर फायरिंग की थी जिसमें महिला सहित दो घायल हुए थे। बाद में इलाज के समय महिला की मौत हो गई थी। मध्य जिले के डीसीपी संजय कुमार सैन ने इस मामले में बताया कि सात मार्च की दोपहर के वक्त जीबी रोड स्थित कोठा नंबर 52 में फायरिंग की घटना हुई थी। इस मामले में एक यौनकर्मी व मध्यस्थ इमरान घायल हुए थे। लेकिन बाद में महिला की मृत्यु हो गई। इस मामले में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा की टीम ने जांच शुरू की।

सीसीवीटी में नजर आए आरोपी

आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर पता चला कि तीनों हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर गए थे। एसआई (SI) मनोज रोड की फुटेज में एक जगह आरोपी मोबाइल फोन से बात करते हुए नजर आए।

पंजाब-यूपी से किया आरोपियों को गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने इसी वक्त का डम्प डाटा (वक्त विशेष पर एक टावर से होने वाली कॉलों) का विवरण खंगाला। फिर पंजाब व पश्चिमी यूपी से काका, हैप्पी और साथ ही अनिल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी के अनुसार धौलपुर का काका और हैप्पी दोनों सगे भाई हैं। जबकि आरोपी हैप्पी व पंजाब के संगरुर का रहने वाला अनिल दोनों अच्छे मित्र हैं।

आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए की थी फायरिंग

काका कुछ वक्त पूर्व मयूर विहार स्थित एक मिठाई की दुकान पर कार्य करता था। उसे यह पता था कि त्यौहार के वक्त वहां काफी अच्छी खासी रकम जमा हो गई होगी। उन्होंने सात मार्च को बड़ी शातिर तरीके से लूट की योजना बनाई और सभी के सभी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए।

लेकिन वक्त से पहले पहुंचने के कारण से वे जीबी रोड चले गये जहां इरफान मिला। जब वे कोठा नंबर 52 में पहुंचे तो वहां पर महिला ने पिस्टल देखकर शोर मचाया और फिर पुलिस को इस मामले की जानकारी देने के लिए कहा ऐसे में पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने मौके पर फायरिंग कर दी।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button