राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दे की दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मेवात के गिरोह के बदमाश 22 वर्ष के शाहरुख खान को एटीएम काटकर नकदी लाखों रुपये चुराने के मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के बदमाश राजधानी दिल्ली, मध्यप्रदेश और अन्य कई राज्यों में पांच से अधिक एटीएम को काटकर कुल 87 लाख रुपये अब तक चुरा चुके हैं।
पुलिस ने पकडे गए बदमाश के पास से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और साथ ही दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में एटीएम काटकर नकदी चुराने के मामले को देखते हुए एसीपी अत्तर सिंह की देखरेख में रंजीत सिंह नामक इंस्पेक्टर की एक टीम गठित की गई। तीन महीने की जांच करने के बाद पुलिस को 27 जनवरी को जानकारी मिली कि गिरोह का रक बदमाश शाहरूख दिल्ली जीत सिंह मार्ग, अधचीनी में आएगा और फिर पुलिस ने यहां घेराबंदी कर गांव सोंध, जिला नूंह निवासी
शाहरुख नामक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। शाहरुख अपने साथियों के साथ करीब छह महीने में दिल्ली और मध्यप्रदेश में पांच एटीएम को काटकर कुल 87 लाख रुपये से अधिक चुरा चुका है। इस गिरोह के बदमाश ऐसे एटीएम को अपना निशाना बनाते थे जिन पर सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं होते थे। बदमाश वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी करते थे और फिर इसके बाद ATM में लगे सीसीटीवी पर काले रंग का एक स्प्रे छिड़क देते थे। फिर अपने पास मौजूद गैस कटर से एटीएम को काटकर उससे कैश ट्रे चुरा लेते थे।
ये भी पढ़े: मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने को लेकर विवाद में शख्स की हत्या, जांच जारी