दिल्ली में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बेखौफ पैदल आये थे हमलावर
दोपहर दो बजे तीन हमलावर ने आकर प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र यादव की हत्या कर दी। घटना की एक CCTV फुटेज सामने आई है।

घटना उत्तर-पश्चिम दिल्ली के भलस्वा गांव की है, जहाँ कल दोपहर दो बजे तीन हमलावर ने आकर प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र यादव की हत्या कर दी। घटना की एक CCTV फुटेज सामने आई है। सभी हमलावर घटना स्थल पर पैदल आये थे। उस समय विजेंद्र यादव अपने परिचित व्यक्तियों के साथ बैठे थे। पहले से घात लगाये हमलावर ने विजेंद्र यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और भाग गए। बुरी तरह जख्मी हालत में विजेंद्र यादव को बाबू जगजीवन राम अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, विजेंद्र की उम्र करीब 50 वर्ष है। वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। उसका भी अपराधिक इतिहास रहा है। घटना के दिन, वह भलस्वा गांव में हो रहे मूर्ति स्थापना के मौके पर भंडारे का आयोजन में गया था। जहाँ भीड़ का फायदा उठाकर हमलवार ने उसपर गोली चला दी।
CCTV फुटेज के आधार पर हमलावर की पहचान कर ली गयी है। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है। उन्होंने दावा किया है कि जल्दी ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। साथ ही पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद आशंका जाहिर किया है कि हत्या आपसी रंजिश में हुई है। उन्होंने बताया कि विजेंद्र यादव भी घोषित अपराधी था। उसके ऊपर शालीमार बाग थाने में लूट और हत्या के 10 मुक़दमे दर्ज है।
ये भी पढ़े: ड्रग्स ओवरडोज़ से नहीं, बाथरूम में गिरने से आदित्य सिंह राजपूत की मौत