दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर इलाके में भाई-बहन के शव मिलने से हड़कंप मच गया। उन दोनों का शव लकड़ी के एक पुराने बक्से में बंद मिला था। दोनों भाई-बहन सोमवार से लापता थे। मंगलवार को शाम चार बजे जामिया नगर पुलिस को लाश मिलने की सूचना मिली थी। शुरआती पूछताछ में पता चला हैं कि उन दोनों के पिता बलबीर नेपाल मूल के है और उसी फैक्ट्री में चौकीदार है, जिसमें बच्चों की लाश मिली।
बलवीर ने पुलिस को बताया कि उनके दोनों बच्चें नीरज (8 वर्ष) और आरती(6 वर्ष) सोमवार के दोपहर तक़रीबन तीन बजे साथ-साथ खाना खाया था। खाने के बाद वे दोनों खेलने के लिए बाहर गए थे। जब वह बाहर निकले तो दोनों बच्चें नहीं थे। इसके बाद पति-पत्नी बच्चों को ढूढनें लगे। उसके पड़ोस के लोगों ने भी उसे बच्चों को ढूंढते और बच्चों के संबंध में पूछताछ करते देखा था। इस खोजबीन के दौरान फैक्ट्री में एक पुराने लकड़ी के बॉक्स में दोनों बच्चें मृत पाए गए।
पुलिस ने सुचना पाकर तत्काल लाश जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरआती जांच में बच्चों के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे। पुलिस ने अनुमान लगाया कि यह दम घुटने से मृत्यु का मामला हो सकता हैं।
आस-पास से लोगों से यह भी पता चला हैं कि जिस बक्से में वे बंद थे, वह काफी पुराना है और वह बंद होते ही अप-लॉक हो जाता हैं। अतः हो सकता है कि बच्चें खेलने के दौरान उस बक्से में छुपे होंगे और दरवाजा बंद होने के बाद खोल नहीं पाए हो। इस स्थिति में दम घुटने से उनकी मृत्यु हो गयी हो।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, इसके आगे की करवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मौके पर पहुंची एफएसएल और क्राइम टीम के रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।