
दिल्ली में अपराध कि घटनाये बहुत तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में खासकर ज्यादा वारदात पति पत्नी के बीच देखी जाती है। वही इसी से जुडी एक खबर भलस्वा डेयरी इलाके से सामने आयी है जहां रविवार देर रात एक शख्स ने भोजन नहीं पकाने पर बीमार पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी। ये घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। वही दूरी तरफ पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
बता दें कि 22 वर्षीय प्रीति की शादी तीन साल पहले बजरंगी से हुई थी और वह अपने परिवार के साथ मुकुंदपुर इलाके में रहती थी। इतना ही नहीं इन दोनों को छह माह की बच्ची भी है। वही दूसरी तरफ बजरंगी आजादपुर सब्जी मंडी में चाय की दुकान चलाता है और पुलिस अधिकारी द्वारा बताया गया कि बच्चे के जन्म के बाद से ही प्रीति बीमार रहने लगी थी।
इतना ही नहीं इस बीमारी के कारण वह घर के काम करने में असमर्थ हो गई थी और इसे लेकर बजरंगी अक्सर इससे झगड़ा करता रहता था। रिपोर्ट्स से सामने आया है कि रविवार कि देर रात को बजरंगी शराब के नशे में में घर आया था और प्रीति बिस्तर पर थी और खाना नहीं बना हुआ था।
इसी कारण पत्नी को बजरंगी अपशब्द कहने लगा और जब प्रीति ने इसको रोका और विरोध किया तो उसने डंडों से पिटाई करनी शुरू कर दी। साथ ही गोद में सो रही बच्ची को बचाने के प्रयास में प्रीति भाग नहीं सकी थी और पिटाई करते – करते वह बेहोश हो गई। इसके बाद बजरंगी ने अपनी सास अनिता देवी को फोन कर पत्नी की तबीयत खराब होने की बात कही थी। जिसके बाद प्रीती की मां उनके पास पहुंची तो बेटी को बेसुध पाया और इसपर परिवार वाले प्रीति को बुराड़ी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण