सनकी आशिक ने युवती को शादी से दो दिन पहले पेट्रोल डालकर जलाया
गुरुग्राम इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल शादी से केवल दो दिन पहले एक युवती को पेट्रोल से जलाने की कोशिश की गई है।

दिल्ली से सटे गुरुग्राम इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल शादी से केवल दो दिन पहले एक युवती को पेट्रोल से जलाने की कोशिश की गई है। वही युवती अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही है।
बता दें कि गुरुग्राम के फर्रुखनगर इलाके के स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को कहा कि उसकी बेटी को पेट्रोल से जलाने की कोशिश की गई है। व्यक्ति ने बताया कि वो एक दिहाड़ी मजदूर है और उसके तीन बच्चे है। जिसमे से सबसे बड़ी बेटी की शादी दो दिन बाद होने वाली थी।
पिता ने बतया कि सोमवार को बेटी घर के सामने बने प्लाट में कबूतरों को दाना डालने गई थी। जहा जयपाल उर्फ बिल्लू नामक युवक ने उसपर पेट्रोल डाला और आग लगा दी। परिजनों को पता चलते ही उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पिता ने आरोप लगाया कि बिल्लू उसकी बेटी को परेशान करता था।
पुलिस ने बताया कि मामले का पता लगते ही पुलिस ने धारा 326-ए और 307 के तहत एफआईआर दर्ज कर दी है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े: सिरफिरे आशिक ने ब्रेकअप के बाद पुलिस के सामने ही गर्लफ्रेंड को मार डाला