अपराधदेश

छह साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या, बुलेट पर आए बदमाशों ने मारी गोली

कोटली कलां में गुरुवार देर रात बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने एक छह साल के बच्चे हर उदयवीर सिंह को गोली मारकर उसकी बेरहमी से हत्या...

आप को बता दें मानसा के पास एक गांव कोटली कलां में गुरुवार की देर रात बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने एक छह साल के बच्चे हर उदयवीर सिंह को गोली मारकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। और इस फायरिंग में उसकी बहन भी घायल हो गई है। पुलिस इस मामले की अभी जांच कर रही है।

बता दें मानसा के डीएसपी संजीव गोयल ने ये बताया है कि गुरुवार की रात करीब 10 बजे कोटली कलां के निवासी जसप्रीत सिंह अपने बेटे हर उदयवीर सिंह (6) और बेटी नवसीरत कौर के साथ अपने घर पर जा रहे थे। और अचानक बुलेट मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार होकर आए और उन पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग से हर उदयवीर सिंह काफी गंभीर रूप से घायल हो गया,

फिर उसे मानसा के एक सामान्य अस्पताल में लाया गया, जहां पर डॉक्टरों की टीम ने हर उदयवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया। और वहीं इस फायरिंग में नवसीरत भी गोली लगने से काफी घायल हुई है। हालांकि उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है।

बता दें पुलिस के मुताबिक ये गोलियां भले ही जसप्रीत सिंह को मारी गई हों, लेकिन उन आरोपियों का निशाना वह नहीं था। इस मामले को दर्ज करने के बाद पुलिस ने पुरे इलाके में नाकाबंदी कर दी है और साथ ही सीसीटीवी की भी जांच शुरू कर दी है ताकि उन सब आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द पकड़ा जा सके।

Accherishtey ये भी पढ़े: रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च कीं 650 सीसी सेगमेंट की दो बाइक्स, जानें फीचर्स और कीमत

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button