
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक हनुमान जयंती जुलूस पर पथराव करने वालों ने हमला किया था, और इस घटना में कई लोग घायल हो गए थे।
हमले के बाद, प्रक्रिया में शामिल लोगों ने भी जवाबी कार्रवाई में हमलावरों पर पथराव करना शुरू कर दिया, और इस प्रक्रिया में एक सांप्रदायिक हिंसा शुरू कर दी गई थी।
अब ऐसें में पूरे मामले की जांच के दौरान एक साजिशकर्ता अंसार और उसका बेटा अलाउद्दीन जिसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है। बतातें चले कि इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, वह पहले हुए हमले के दो मामलों में शामिल पाया गया था। साथ ही उसे धाराओं के तहत बार-बार गिरफ्तार भी किया गया था।
इसके अलावा उसपर जुआ अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत 5 बार मामला दर्ज किया गया था। दरअसल, मामले में एफआईआर करने पर 147,148,149,186,353,332,323,427, 436,307,120बी आईपीसी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत अब तक चौदह आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बहराल, फायरिंग करने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल बरामद की गई है।
ये भी पढ़े: ससुरालवालों ने दामाद को जमकर पीटा, पत्नी ने भी मायकेवालों का दिया साथ