अपराधदिल्ली एनसीआर

कोई मेरी पत्नी मीनाक्षी को डॉक्टर के पास लेकर जाओ, चिल्लाता रहा, फिर खामोश…

गाजियाबाद के लोनी की आकाश विहार की कॉलोनी में शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे एक सिपाही दंपती के शव उसके फ्लैट के कमरे में मिले है। बता दें....

आप को बता दें गाजियाबाद के लोनी की आकाश विहार की कॉलोनी में शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे एक सिपाही दंपती के शव उसके फ्लैट के कमरे में मिले है। बता दें पुलिस को रामपुर में तैनात एक यूपी पुलिस के सिपाही राजेश (26) का शव फंदे से लटका हुआ मिला है, और जबिक मेरठ में तैनात CRPF की सिपाही उसकी ही पत्नी मीनाक्षी (35) का भी शव निचे बिस्तर पर बुरी हालत में पड़ा हुआ था।

बता दें मीनाक्षी के मुंह से झाग भी निकल रहा था। और पड़ोसियों ने ये भी बताया कि फंदा लगाने से पहले ही राजेश ने चिल्लाकर ये भी कहा था कि उसकी पत्नी मीनाक्षी ने जहर खा लिया है। साथ ही ये भी माना जा रहा है कि पहले तो मीनाक्षी ने जहर खाकर जान दी। और फिर उसकी मौत के बाद राजेश ने भी खुदकुशी कर ली थी।

लेकिन पुलिस का ये कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। मौके पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिंन उनके परिजनों से बस इतनी जानकारी जरूर मिली है कि इन दोनों के बीच काफी विवाद भी हुआ था, लेकिन बाद में यह विवाद निपट भी गया था।

बता दें राजेश मूल रूप से बागपत के बरनावा के ही निवासी थे और उसकी पत्नी मीनाक्षी मुजफ्फरनगर के शाहपुर की थी। और इन दोनों ने 1 साल पहले ही प्रेम विवाह किया था। और दो दिन पहले ही ये इस फ्लैट में रहने के लिए आए थे।

साथ ही मीनाक्षी की तबीयत भी बहुत खराब चल रही थी और उसका दिल्ली में लगातार उपचार भी चल रहा था। और उसका पति राजेश उसकी देखभाल के लिए कुछ दिन की छुट्टी लेकर वापिस अपने घर आया हुआ था। और यह फ्लैट राजेश ने 2 साल पहले ही अपने पैसो से खरीदा था। और बता दें राजेश के भाई जानी की शादी भी मीनाक्षी की बड़ी बहन से हुई थी। और इसके बाद राजेश और मीनाक्षी में काफी अच्छे प्रेम संबंध भी हो गए थे। और बाद में इन दोनों ने परिवार की रजामंदी से ही शादी भी कर ली थी।

मूकदर्शक बने रहे इनके पड़ोसी
बता दें राजेश के चिल्लाने के बाद भी आसपास के सभी लोग आपस में ही कुछ बात करते रहे। लेकिन कोई भी मीनाक्षी को डॉक्टर के पास ले जाने के लिए आगे नहीं आये थे। और इसी बीच किसी ने फोन पर पुलिस को ये सूचना दे दी थी। अगर ये लोग तुरंत ही उसके फ्लैट पर चले जाते तो शायद इस मीनाक्षी को डॉक्टर के पास ले जाया जा सकता था। और राजेश को भी आत्महत्या करने से रोका भी जा सकता था।

मीनाक्षी को डॉक्टर के पास ले जाओ…
आप को बता दें पड़ोसियों ने ये बताया कि राजेश दोपहर को पास के ही एक मेडिकल स्टोर से दवाई लेने गया हुआ था। और वह जब लौटा तो मीनाक्षी जहर खा चुकी थी। और करीब ढाई बजे राजेश अपने फ्लैट के बाहर आकर जोर से चिल्ला रहा था। और कह रहा था की कोई मीनाक्षी को डॉक्टर के पास ले जाओ। और कुछ देर बाद उसकी भी आवाज आनी बंद हो गईं।

बता दें एसीपी अंकुर विहार विवेक सिंह का ये कहना है कि इन दोनों की मौत के पीछे के सही कारणों की को भी जानकारी नहीं हो सकी है। इसकी प्राथिमक जांच में ये भी पता चला है कि इन दोनों के बीच काफी विवाद भी रहता था। फिलहाल इन दोनों के फोनो को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। और इसकी जांच भी की जा रही है।

Accherishtey यह भी पढ़ें: ईस्टर्न पेरिफेरल पर भीषण सड़क हादसे में हुई 3 की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button