meta name="keywords" content="Baghpat news, baghpat crime, baghpat police, up police, baghpat sp, woman murder, mother murder, incident, tugana village, Baghpat News in Hindi, Latest Baghpat News in Hindi, Baghpat Hindi Samachar, hindi crime news, desh ki khabre, hindi brecking news, crime news, teztarrar news" />
अपराधदेश

बेटे ने चाकू से किया अपनी मां का कत्ल, पुरे गांव में फैली दहशत, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में शनिवार को सनसनीखेज वारदात हो गई। तुगाना के गांव में एक युवक ने मां की गर्दन पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर..

आप को बता दें उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में एक बेटे ने चाकू से वार कर अपनी ही मां का कत्ल कर दिया। इस घटना से सारे गांव में दहशत फैल गई है। वहीं अब पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में इस शनिवार को एक सनसनीखेज वारदात हो गई। तुगाना के गांव में एक युवक ने अपनी ही मां की गर्दन पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। वहीं इस घटना से सारे गांव में दहशत फैल गई है। इस घटना की जानकारी लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और इस घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक मानसिक रूप से कमजोर भी बताया जा रहा है।

छपरौली क्षेत्र के तुगाना गांव में एक महिला ने अपने बेटे को डांट दिया तो उसने अपनी माँ की गर्दन पर चाकू से वार करके हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

तुगाना गांव में शनिवार शाम को युवक राहुल अपने ही घर के दरवाजे के पास जो नाली है उसको साफ कर रहा था। वहां रास्ते में गंदगी फैलने के कारण उसकी मां महकवती (55) ने उसे नाली साफ करने से मना करते हुए उसको डांट दिया। और इसी बात पर नाराज होकर युवक ने अपनी ही मां की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया, जिससे की उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी बेटे राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया। वहाँ के एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी बेटे से भी पूछताछ की जा रही है।

Accherishtey ये भी पढ़े:  SUV ने बड़ाई Hyundai Creta की मुश्किलें, जल्द आने वाली है 2 दमदार SUV

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button