अपराधदिल्ली एनसीआर

जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद में बेटे ने पिता को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के गोली चलाते ही बचाव करते हुए गोली उसके पिता के हाथ में जाकर लगी और वह काफी घायल हो गए। शोर मचाने के बाद वहां आसपास के लोग आ गए।

जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक बेटे ने अपने पिता पर हत्या के इरादे से गोली चला दी। बुजुर्ग पिता के हाथ में लगी गोली और वह इस हमले में बाल-बाल बचे। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग जमा हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद देर शाम को आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, दादरी कोतवाली क्षेत्र के समाधिपुर गांव राजेंद्र सिंह नामक निवासी अपने परिवार के साथ रहते हैं और उनके कुल तीन बेटे हैं।

राजेंद्र सिंह का बड़ा बेटा धर्मेंद्र गांव से बाहर अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पास रहता है। राजेंद्र सिंह का बेटा धर्मेंद्र अपने पिता पर जमीन अपने नाम कराने के लिए बहुत दिन से उनपर दबाव बना रहा था। लेकिन धर्मेंद्र के पिता ने जमीन का बैनामा करने से साफ़ साफ़ अपने बेटे को मना कर दिया था। इससे नाराज होकर धर्मेंद्र गुरुवार सुबह के वक्त गांव पहुंचा और फिर गुस्से में अपने पिता के पास पहुंचते ही उनको जान से मारने के लिए उनपर गोली चला दी।

आरोपी के गोली चलाते ही बचाव करते हुए गोली उसके पिता के हाथ में जाकर लगी और वह काफी घायल हो गए। शोर मचाने के बाद वहां आसपास के लोग आ गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी तो आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित पिता ने वारदात में इस्तेमाल तमंचा पुलिस को दे दिया। पुलिस ने फरार आरोपी की आसपास तलाश करना शुरू की। लेकिन आरोपी नहीं मिल सका। मामले में प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह के अनुसार आपसी जमीन के बंटवारे को लेकर ये विवाद काफी समय से चला आ रहा है। मामले की रिपोर्ट दर्ज करते हुए फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: 35 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहने से इंजीनियर की बिगड़ी तबियत, फिर ऐसे बची जान

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button