अपराधदेश

जमीन नाम न करने पर बेटे ने अपनी माँ को मारी गोली, आरोपी बेटा फरार

एक बेटे ने अपनी ही मां को गोली मार दी। वह आरोपी बेटा अपनी मां पर सारी जमीन अपने नाम कराने का दबाव बना रहा था, और जबकि मां बेटियों में भी..

आप को बता दें हरियाणा के पानीपत के गांव सिवाह में एक बेटे ने अपनी ही मां को गोली मार दी। वह आरोपी बेटा अपनी मां पर सारी जमीन अपने नाम कराने का लगातार दबाव बना रहा था, और जबकि मां दो ओर बेटियों में भी अपनी जमीन का बराबर बंटवारा करना चाहती थी।

इस बात से रोषित होकर बेटे ने इस वारदात को अंजाम दे दिया है। इस महिला को गंभीर हालात में शहर मॉडल टाउन के स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बता दें पुलिस ने इस आरोपी बेटे पर केस दर्ज भी कर लिया है। यह आरोपी बेटा इस वारदात को अंजाम देकर वहाँ से फरार हो गया।

गांव सिवाह के एक निवासी राजबाला ने पुलिस को ये बताया कि उसके पास दो बेटे और दो बेटी हैं। उसके बड़े बेटे कमल और पति धर्मपाल की कई साल पहले ही मौत हो चुकी थी। और उसके पति के नाम पांच एकड़ जमीन है। और उसका छोटा बेटा प्रदीप जायदाद के लिए अकसर माँ के साथ झगड़ा करता रहता था।

साथ ही आए दिन सारी भूमि अपने नाम कराने की जिद भी करता रहता था है। और वो जमीन का बंटवारा अपनी दोनों बेटियों में भी करना चाहती थी। इस सोमवार सुबह आठ बजे जब प्रदीप उसके पास आया और उससे कहने लगा कि सारी जमीन उसके नाम ही करानी पड़ेगी। और उसने इससे इंकार कर दिया था। उसकी माँ ने कहा कि बेटियां भी भूमि में बराबर की ही हिस्सेदार हैं।

इस बात पर प्रदीप उसके साथ गाली गलौज करने लगा। और उसने पिस्तौल से उस पर गोली भी चला दी। वह गोली उसकी कमर की बाई तरफ की ओर लग गई। और गोली लगते ही वो नीचे गिर गई। उसके बाद प्रदीप वहां से उसे फरार हो गया था। फिर उसने अपने दामाद जो गांव कुराड़ निवासी राजेश को कॉल कर इस पूरी घटना के बारे में उसको बताया।

और राजेश उसके घर पहुंचा फिर उसको मॉडल टाउन स्थित एक निजी अस्पताल में उसको दाखिल कराया। उसका बेटा प्रदीप एक अपराधिक प्रवृति का है , साथ ही उस पर कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं। और इसलिए उसे उससे जान का भी खतरा बना हुआ है। और अब उसकी पुलिस से ये मांग है कि उस आरोपी बेटे प्रदीप को अब जल्द ही गिरफ्तार करके उस पर कार्रवाई की जायेगी।

बता दें महिला के बयानों पर उस आरोपी बेटे के खिलाफ अब केस दर्ज कर लिया गया है। उस आरोपी बेटे की धरपकड़ अभी जारी है। और महिला का निजी अस्पताल में इलाज अभी चल रहा है।

आप को बता दें हरियाणा के पानीपत के गांव सिवाह में एक बेटे ने अपनी ही मां को गोली मार दी। वह आरोपी बेटा अपनी मां पर सारी जमीन अपने नाम कराने का लगातार दबाव बना रहा था, और जबकि मां दो ओर बेटियों में भी अपनी जमीन का बराबर बंटवारा करना चाहती थी।

इस बात से रोषित होकर बेटे ने इस वारदात को अंजाम दे दिया है। इस महिला को गंभीर हालात में शहर मॉडल टाउन के स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बता दें पुलिस ने इस आरोपी बेटे पर केस दर्ज भी कर लिया है। यह आरोपी बेटा इस वारदात को अंजाम देकर वहाँ से फरार हो गया।

गांव सिवाह के एक निवासी राजबाला ने पुलिस को ये बताया कि उसके पास दो बेटे और दो बेटी हैं। उसके बड़े बेटे कमल और पति धर्मपाल की कई साल पहले ही मौत हो चुकी थी। और उसके पति के नाम पांच एकड़ जमीन है। और उसका छोटा बेटा प्रदीप जायदाद के लिए अकसर माँ के साथ झगड़ा करता रहता था।

साथ ही आए दिन सारी भूमि अपने नाम कराने की जिद भी करता रहता था है। और वो जमीन का बंटवारा अपनी दोनों बेटियों में भी करना चाहती थी। इस सोमवार सुबह आठ बजे जब प्रदीप उसके पास आया और उससे कहने लगा कि सारी जमीन उसके नाम ही करानी पड़ेगी। और उसने इससे इंकार कर दिया था। उसकी माँ ने कहा कि बेटियां भी भूमि में बराबर की ही हिस्सेदार हैं।

इस बात पर प्रदीप उसके साथ गाली गलौज करने लगा। और उसने पिस्तौल से उस पर गोली भी चला दी। वह गोली उसकी कमर की बाई तरफ की ओर लग गई। और गोली लगते ही वो नीचे गिर गई। उसके बाद प्रदीप वहां से उसे फरार हो गया था। फिर उसने अपने दामाद जो गांव कुराड़ निवासी राजेश को कॉल कर इस पूरी घटना के बारे में उसको बताया।

और राजेश उसके घर पहुंचा फिर उसको मॉडल टाउन स्थित एक निजी अस्पताल में उसको दाखिल कराया। उसका बेटा प्रदीप एक अपराधिक प्रवृति का है , साथ ही उस पर कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं। और इसलिए उसे उससे जान का भी खतरा बना हुआ है। और अब उसकी पुलिस से ये मांग है कि उस आरोपी बेटे प्रदीप को अब जल्द ही गिरफ्तार करके उस पर कार्रवाई की जायेगी।

बता दें महिला के बयानों पर उस आरोपी बेटे के खिलाफ अब केस दर्ज कर लिया गया है। उस आरोपी बेटे की धरपकड़ अभी जारी है। और महिला का निजी अस्पताल में इलाज अभी चल रहा है।

Accherishteyये भी पढ़े:  सलमान खान की मुन्नी हो गयी इतनी बड़ी की देख कर रह जायेंगे दंग, देखे ये Inside Photos 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button