
देश की राजधानी दिल्ली में मौज-मस्ती और निजी काम के लिए मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले राज मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित धर्मपुरा के रहने वाले मगन है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित के साथी रजत को दबोचने के लिए दबिश दे रही है।
आरोपी रजत मगन का दूर का रिश्तेदार है और ब्लू स्मार्ट कैब सर्विस में कार्य करता है। आरोपित के पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने शिकायत के चलते बताया कि नौ अप्रैल को नजफगढ़ थाना पुलिस को मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत मिली थी।
पीड़ित ने बताया था कि वह धर्मपुरा एच-ब्लाक का निवासी हैं और कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर के सामने से उनकी बाइक चोरी करके ले गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को निकली, जिससे सुचना मिली कि वारदात में तीन लोग भी मौजूद थे।
बता दें, दस अप्रैल को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से घटना में शामिल एक आरोपित की पहचान की गई और उसे रोशनपुरा से पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके साथी रजत के साथ मिलकर उसने इस मोटरसाइकिल चोरी की योजना बनाई थी।
ये भी पढ़े: दिल्ली के स्ट्रीट पर पहली बार एयर फ्राइड पानी पूरी, देखें Viral Video