
दिल्ली के वसंतकुंज इलाके की रंगपुरी पहाड़ी में कई लावारिस कुत्तों ने एक महिला और दो बच्चों को बुरी तरह से नोच कर उन्हें जख्मी कर दिया। फिल्हाल तीनों को उपचार के बाद अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वसंतकुंज की थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बता दें दक्षिण-पश्चिमी जिला की पुलिस अधिकारियों के अनुसार एक रंगपुरी पहाड़ी में रहने वाली एक महिला कलावती बुधवार की सुबह 5.30 बजे घूमने गई हुई थी। और इसी दौरान इन कुत्तों के एक झुंड ने आकर उस बुरी तरह से हमला कर दिया। जिससे की वह जमीन पर गिर गईं और बुरी तरीके से घायल भी हो गईं। और फिर जमीन पर गिरने के बाद भी इन कुत्तों ने उसको बुरी तरह से काफी जगह नोंच डाला।
और दूसरी घटना भी वहीं की है बता दें वहाँ का रहने वाला आकाश बुधवार की शाम को उसी खाली परिसर में वो शौच के लिए गया हुआ था। और तभी वहाँ के कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। इन कुत्तों ने उसके हाथ को भी काफी नोच लिया था। फिर वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने उनकी जान तो बचा ली। और फिर उसी दिन यानी बुधवार को ही रंगपुरी पहाड़ी पर कुछ कुत्तों के झुंड ने एक बच्ची पर भी हमला कर दिया था। फ़िल्हाल परिजन उस बच्ची को लेकर चले गए है।
यह भी पढ़ें: गैंग बनाने के लिए ऑनलाइन ‘भर्ती’, सोशल मीडिया पर डाली एक वीडियो, पुलिस ने पकड़ा