
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर के बाहर हमला हुआ। आपकों बता दे कि इस हमले में उनकी कारों के साथ तोड़फोड़ की गई है।
गाड़ियों के शीशे चकनाचूर कर दिए गए। वहीं इस पूरी घटना की जानकारी खुद स्वाती मालीवाल ने ट्वीट करके दी है। फिलहाल, स्वाती मालीवाल और उनका पूरा परिवार सुरक्षित हैं।
दरअसल, डीसीडब्लूय अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के मुताबिक उनके घर में कोई हमलावर घुस कर हमाल करने लगा। साथ ही उनकी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी गई।
अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी माँ की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की। शुक्र है मैं और मेरी माँ दोनो घर पे नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी करलो, मैं डरूँगी नहीं। @DelhiPolice को कम्प्लेन कर रही हूँ। pic.twitter.com/yQZSoMJl8s
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 17, 2022
इसके अलावा मालीवाल बोली, कि शुक्र है मैं और मेरी मां दोनों घर पे नहीं थे, वरना पता नहीं क्या हो जाता। फिर भी स्वाति ने कहा कि कुछ भी करलों, वो डरने नहीं वाली। साथ ही उन्होनें पुलिस में इस मामले की शिकायत कर दी।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले स्वाति मालीवाल ने बताया था कि उनकों सोशल मीडिया पर दुष्कर्म की धमकियां मिल रही है। मालीवाल का कहना है कि जब से उन्होनें फिल्म प्रोड्यूसर और बिग बॉस प्रतिभागी साजिद खान के खिलाफ आवाज उठाई है। तबसे ही उन्हें अलग अलग सोशल मीडिया प्सेटफोर्म पर धमकियां मिल रही है।
ये भी पढ़े: दिल्ली के मिरांडा हाउस में दीवाली मेले के दौरान मचा बवाल, वीडियो हुआ वायरल