
दिल्ली के नंदनगरी इलाके से शुक्रवार को देर रात एक खबर सामने आयी है जहां एक बाइक सवार 24 वर्षीय गौरव की सड़क हादसे में मौत हो गई। बात करे तो गौरव की बाइक आगे चल रहे ट्रक से टकरा कर हो गयी। ऐसे में गंभीर हालत में उसे GTB अस्पताल ले जाया गया और वहां डॉक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि पुलिस ने शनिवार को गौरव के पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया और पुलिस ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर CCTV फुटेज भी खंगाल रही है। अभी पुलिस के मुताबिक, गौरव अपने परिजनों के साथ जवाहर नगर लोनी में रहता था और उसके परिवार में पिता सुभाष कुमार, मां पुष्पा देवी और एक छोटा भाई है।
हालाँकि, गौरव स्वीगी में डिलीवरी बॉय था और देर रात वह भजनपुरा से गगन सिनेमा की ओर अपनी बाइक से जा रहा था और इसी बीच नंदनगरी फ्लाईओवर पहुंचने पर आगे चल रहे ट्रक से गौरव बुरी तरह टकरा गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि गौरव काफी तेज गति से था और वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सका तो उसके साथ ये हादसा हो गया।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण