अपराधदिल्ली एनसीआर

न्यू अशोक नगर में शादी न होने का डर दिखाकर तांत्रिक ने किया दो बहनों से रेप

दिल्ली एनसीआर के न्यू अशोक नगर इलाके में दो सगी बहनों के साथ रेप का मामला मामला सामने आया है। बता दें, आरोप एक तांत्रिक पर है। न्यू अशोक

दिल्ली एनसीआर के न्यू अशोक नगर इलाके में दो सगी बहनों के साथ रेप का मामला मामला सामने आया है। बता दें, आरोप एक तांत्रिक पर है। न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने रेप तथा धमकी के तहत इस मामले पर केस दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, न्यू अशोक नगर थाने में 21 साल की पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ गाजीपुर इलाके में रहती हैं। और उनके भाई को 2018 में स्पाइन में दिक्कत हो गई थी। हर जगह डॉक्टरों को दिखाया, पर उससे कोई फायदा नहीं हुआ।

बाद में एक जानकार द्वारा न्यू अशोक नगर इलाके में एक तांत्रिक से संपर्क में परिवार आया। तांत्रिक ने भाई की बीमारी ठीक करने का दावा किया। और तांत्रिक के इलाज से भाई की दिक्कत में भी काफी सुधार आया। भाई के ठीक होने पर वह पीड़िता अपनी बहन के साथ तांत्रिक को धन्यवाद करने के घर गईं।

जब वह उसके घर गयी तब, उस तांत्रिक ने उन्हें डराया और कहा कि तेरी कभी शादी नहीं होगी। जल्दी तेरे बाल भी झड़ने लगेंगे। तांत्रिक की बातों से वह काफी डर गईं। उन्होंने उसका उपाय पूछा तो तांत्रिक ने लड़की को झांसे में ले लिया। तांत्रिक ने उसके भाई को गांव भेजने के लिए कहा और उनके और उनकी बहन के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध भी बनाए। और साथ ही धमकी दी कि यदि यह बात किसी को बताई, तो वह उसके सारे परिवार को जान से मार देगा। पुलिस ने इस मामले पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच चल रही है।

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली में हैवान बना इंसान, बेजुबान जानवर के साथ किया रेप, वीडियो वायरल

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button