
आज कल ट्रेन में महिलाओं के साथ छेड़खानी की काफी शिकायतें आती रहती हैं, जिसकी वजह से स्टेशन और ट्रेनों में रेलवे पुलिस की हमेशा मौजूदगी रहती है, ताकि इस तरह की कोई भी घटना न हों. पर कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जो रेलवे पुलिस को शर्मसार करदेगा और साथ ही उनकी छवि को भी खराब करने वाली है.
दरअसल, दिल्ली से लखनऊ जा रही ट्रैन में विदेशी महिला के साथ एक रेलवे पुलिस के ही सिपाही जितेंद्र सिंह ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की, जो खुद ट्रेन में सफर करने वाले सभी लोगों की सुरक्षा के लिए सेंट्रल स्टेशन आरपीएफ पोस्ट पर तैनात है.
बता दें, वह अपने मंगेतर के साथ यात्रा कर रही थी। स्विस नागरिक ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि कांस्टेबल ने न तो केवल उसके साथ अनुचित बातें की बल्कि उसके साथ शारीरिक मारपीट करने का भी प्रयास किया।
फिरोजाबाद के मतसेना थाना के अंदर जसपुरा के रहने वाले सिपाही जितेंद्र करीब डेढ़ साल से सेंट्रल थाने में हैं. महिला की इस शिकायत पर जीआरपी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिपाही को अपनी हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल