अपराध

प्यार का खौफनाक अंजाम, नए लवर ने पुराने लवर को घोपा चाकू

देश की राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने इस मामले को 24 घंटों में सुलझाकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है

देश की राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने इस मामले को 24 घंटों में सुलझाकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है मृतक का नाम आलम बताया जा रहा है जिसकी उम्र 16 साल है

जानकारी के अनुसार आलम एक लड़की से प्यार करता था और कुछ दिनों पहले उस लड़की का किसी और पर दिल आ गया जिसके बाद उन दोनों में नजदीकियां बड़ गई जिस वजह से आलम काफी खफा हो गया था. जिसके बाद आलम ने लड़की और यामीन को परेशान करना शुरू कर दिया और फिर यामीन ने गुस्से में आकर आलम की चाकू गोदकर हत्या कर दी.

आपको बता दें कि इस हत्याकांड में यामीन के साथ लड़की का भाई साहिल भी शामिल था. मोहमद आलम और लड़की एक ही ईमारत में रहते थे और दोनों के बिच अच्छी दोस्ती थी. जानकारी के मुताबिक आलम 2022 में नॉएडा में एक चोरी के मामले में पकड़ा गया था जिसके बाद उसे सुधार ग्रह भेज दिया गया था. जहाँ वह 5 मार्च 2022 तक रहा.

और जब वह सुधार ग्रेह से वापिस आया तो उसको पता चला की वो लड़की अब उससे प्यार नहीं करती जिसके बाद आलम ने गुस्से में आया और यामीन और लड़की को धमकी देने लगा. बता दें कि करीब 9:46 पर यामीन ने आलम को बाहर टहलने के लिए बुलाया और साहिल भी यामीन के साथ मौजूद था जिसके बाद मौका देखकर दोनों ने आलम पर हमला कर दिया आलम के सिर, गर्दन और साइन पर काफी ग़हरी चोट आई है

इस वारदात को अंजाम देने के बाद वह मोके से फरार हो गए और आलम की मौत हो गई बता दें कि इस मामले को पुलिस ने 24 घंटों में सुलझाकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

Accherishtey

ये भी पढ़े: हाथों में ई-रिक्शा, गोद में दूध पीती बच्ची, पेट से बांध देता है मजबूर पिता, वायरल हुई वीडियो

Jagjeet Singh

जगजीत सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने टेक्निकल, विश्व और एजुकेशन से सम्बंधित लेखो को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button