गाली देने से मना करने पर हमलावरों ने युवक पर किया चाकू से जानलेवा हमला
दिल्ली के नारायणा विहार रेलवे स्टेशन पर गाली देने से मना करने पर नशे में धुत दो आरोपियों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

दिल्ली के नारायणा विहार रेलवे स्टेशन पर गाली देने से मना करने पर नशे में धुत दो आरोपियों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक के पेट, सीने, कूल्हे व हाथ में चाकू गोदकर उसे घायल कर दिया। आस पास मौजूद लोगों ने युवक को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया और पीड़ित को हॉस्पिटल पहुंचाया।
पीड़ित के बयान पर दिल्ली कैंट रेलवे की पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। घायल युवक की पहचान दिल्ली के जेजे कालोनी इंद्रपुरी निवासी आकाश कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित नारायणा विहार इलाके में मुर्गा बेचने का काम करता है। 26 अगस्त की रात करीब ढ़ाई बजे पीड़ित ने नारायणा विहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक को बैठा हुआ देखा और पीड़ित को शक हुआ कि युवक खुदकुशी करने के लिए ट्रैक पर बैठा है।
पीड़ित युवक के पास आकर उसे समझाने लगा और इसी दौरान दो युवक भी वहां आए। दोनों युवक नशे में धुत थे। दोनों युवक पीड़ित आकाश को गाली देने लगे। जब अकाश ने गाली देने से मना किया दो आरोपियों ने पीड़ित पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया
यह भी पढ़े: दिल्ली में खत्म हुई शराब पर मिलने वाली बंपर छूट, जानें नई नीतियां