
बता दें बुलंदशहर के शिकारपुर के निवासी एक महिला ने SSP को सौंपे एक शिकायती पत्र में बीते दिनों अहमदगढ़ थाने में तैनात एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए थे। और जब सीओ शिकारपुर से इस मामले की जांच कराई गई तो यह आरोप सही भी पाए गए। इसकी जांच की रिपोर्ट मिलने पर ही एसएसपी ने गुरुवार को उस आरोपी सिपाही को अब निलंबित भी कर दिया गया है।
आप को बता दें पिछले सोमवार को एक एसएसपी के कार्यालय में पहुंची एक महिला ने अहमदगढ़ के थाने में तैनात एक सिपाही पर अवैध संबंध बनाने का दबाव डालने लगा और जब इसका विरोध किया तो उसको एक वीडियो भी वायरल करने की धमकी देने का ये आरोप लगाया था।
इस मामले की जांच एसएसपी ने वहाँ के सीओ शिकारपुर वरुण कुमार से ही कराई थी। इस जांच में महिला द्वारा कुछ मोबाइल की रिकार्डिंग व कुछ वीडियो की भी जांच इस अधिकारी को सौंपी गई थी। साथ ही साइबर सेल की इस जांच में इनकी रिकार्डिंग और वीडियो अहमदगढ़ के थाने में तैनात उस आरोपी सिपाही निशांत के ही मोबाइल से निकली थी। और इसकी जांच की रिपोर्ट के बाद ही उस आरोपी सिपाही निशांत को अब SSP ने इसको निलंबित भी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: MCD के स्कूलों के लिए दिल्ली सरकार ने दिये 400 करोड़, भाजपा बोली भ्रामक है ये दावा