दंपती ने नाबालिग के शरीर को चिमटे से दागा, नहीं देते थे खाना, रुला देगी जुल्म की ये दास्तां

मासूम बच्ची को किसी शख्स ने डस्टबिन से ही खाना निकालकर खाते वक्त देखा था और फिर इसके बाद उसने समाज सेवी संस्थाओं से संपर्क करके मामला...

अपनी बच्ची की देखभाल करवाने के लिए नाबालिग लड़की के साथ आरोपी दंपती ने बहुत अत्याचार किए, वह बहुत देर तक तो पीड़िता बच्ची यह भी नहीं बता पाई कि उसके साथ आरोपी क्या-क्या करते है। रेस्क्यू टीम के प्यार-दुलार करने के बहुत देर बाद पीड़िता ने खुद पर हुए सभी जुल्म की दास्तां बयां की। बच्ची ने अपने शरीर के हर उस एक अंग को दिखाया जोकि आरोपी दंपती ने उसे गर्म चिमटे से दागकर निशान दिए थे।

पीड़िता के साथ हुए दंपती द्वारा इस अत्याचार की कहानी बच्ची की जुबानी को देख-सुनकर रेस्क्यू टीम की सदस्यों की भी ये सब सुनकर आंखों से आंसू टपक पड़े। जब बच्ची को रेस्क्यू टीम में जरा सा अपनेपन का अहसास हुआ तो मासूम बच्ची की आंखों से भी आंसू टपक पड़े। बच्ची का कहना था कि लगभग पांच छह महीने से वह इस दंपती के घर आई थी। एक प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा बच्ची को यह नौकरी मिली थी। दंपती ने कहा था कि उनकी तीन वर्ष की एक बच्ची का ध्यान रखना होगा।

मगर नाबालिग जब यहां आई तो उसको घर का हर एक काम करना पड़ता था। जरा-जरा सी बात पर बच्ची से मारपीट की जाती थी। हद पार तो तब हो गई जब बच्ची को गरम चिमटे से दागा जाने लगा। बच्ची ने अपने चेहरे, हाथ, पैर और अन्य कई जगहों पर जले हुए और चोट के निशान भी रेस्क्यू टीम को दिखाए। बच्ची ने बताया कि खाने के नाम पर उसे घर का सिर्फ बचा हुआ खाना ही दिया जाता था। वह भी दिनभर में सिर्फ एक बार खाने को मिलता था। ऐसे में भूख लगने पर बच्ची डस्टबिन में खाना तलाशती थी शायद उसको कुछ खाने के लिए मिल जाए।

आपको बता दें कि इस मासूम बच्ची को किसी शख्स ने डस्टबिन से ही खाना निकालकर खाते वक्त देखा था और फिर इसके बाद उसने समाज सेवी संस्थाओं से संपर्क करके मामला बताया और फिर बच्ची को रेस्क्यू कराने के लिए गुजारिश की थी। इस मामले में रेस्क्यू करने के बाद पुलिस ने आरोपी दंपती को भी गिरफ्तार कर लिया था। बच्ची का इलाज कराया जा रहा है। फिलहाल पुलिस को अब सिर्फ बच्ची के परिजनों का इंतजार है। बच्ची के परिजन रांची से आने वाले हैं। इसके बाद बच्ची को उनके हवाले कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़े: बाबा हरिदास नगर में युवक की गोली मारकर हत्या, चार गिरफ्तार, जांच जारी

Exit mobile version