अपराधदेश

सर्दी से बचने के लिए जलाई थी अंगीठी, दम घुटने से हुई 5 मजदूरों की मौत

सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सो रहे पांच प्रवासी मजदूरों की दम घुटने से वही पर मौत हो गई है साथ ही एक मजदूर की हालत काफी गंभीर बनी ..

रविवार की रात को लगभग दस बजे काम निपटाकर एक शैलर में काम करने वाले सत्यनारायण साधा, सचिन कुमार, करण साधा, राधे साधा, अमंत कुमार और शिवरूद्र, उसी शैलर में बने एक ही कमरे में ये सारे सो गए। और सर्दी से बचने के लिए इन्होंने एक अंगीठी जला ली।

सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सो रहे पांच प्रवासी मजदूरों की दम घुटने से वही पर मौत हो गई है साथ ही एक मजदूर की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। इस हादसे का शिकार हुए सभी मजदूर बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक इस रविवार की रात को लगभग दस बजे सारा काम निपटाकर एक शैलर में काम करने वाले सत्यनारायण साधा, अमंत कुमार, करण साधा, राधे साधा, सचिन कुमार, और शिवरूद्र, उसी शैलर में ही बने एक कमरे में सो गए। इस सर्दी से बचने के लिए इन्होंने ये अंगीठी जलाई थी।

सोमवार की सुबह को जब काम पर आते नहीं देखा तो लेबर के ठेकेदार ने उन मजदूरों को जगाने के लिए उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया। जब दरवाजा नहीं खुला तो इसके बाद उसने दरवाजा तोड़ा और देखा की सत्यनारायण साधा, सचिन कुमार, करण साधा, राधे साधा और अमंत कुमार ये सब मृत अवस्था में पाए गए।

वही जबकि शिवरूद्र की सांस अभी भी चल रही थी। उसके बाद शिवरूद्र को तुरंत सुनाम के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बता दें एसएचओ मनप्रीत सिंह ने इस हादसे की पूरी पुष्टि करते हुए कहा है कि मामले की जांच अभी शुरू कर दी गई है।

Tez Tarrar Appये भी पढ़े: 16 वर्षीय लड़की ने दो साल पहले हुए रेप का लिया बदला, बेटे की माँ को मारी गोली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button