अपराधदेश

शराब ठेके के सेल्समैन पर बदमाशों ने चाकुओं से किए वार, 10 हजार रुपये की लूट

पिंडारा स्थित में शराब ठेके पर रात को साढ़े आठ बजे दो युवकों ने एक सेल्समैन पर चाकुओं से बुरी तरह हमला कर दिया और साथ ही दस हजार रुपये..

बता दें जींद के गांव पिंडारा स्थित में शराब ठेके पर रात को साढ़े आठ बजे दो युवकों ने एक सेल्समैन पर चाकुओं से बुरी तरह हमला कर दिया और साथ ही दस हजार रुपये की नकदी भी लूट ली। पुलिस ने सेल्समैन की शिकायत पर उन अज्ञात युवकों के खिलाफ अब मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

आप को बता दें सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई शिकायत में भिवानी रोड शांति नगर के निवासी गोविंद ने कहा कि है वह पिंडारा गांव में बने एक देसी व अंग्रेजी शराब के ठेके पर वह सेल्समैन का काम करता है। रात को लगभग 8:30 बजे शराब के ठेके पर दो युवक आए। और उन्होंने कहा कि हमें छह देसी शराब की बोतल दे दो और इनको पेटी में डालकर ही दे देना। और जब गोविंद ने ठेके का दरवाजा खोला तो वो दोनों युवक उसको धक्का देकर दूकान के अंदर घुस गए।

उनमे से एक युवक के हाथ में एक भी चाकू था और दूसरे युवक के हाथ में एक ड्रिल मशीन थी। और फिर अंदर आते ही उन दोनों ने कहा कि पैसे कहां रखे हैं। और गोविंद ने जब मना किया तो उस पर एक युवक ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। और जब उसने अपना बचाव किया तो उसके दोनों हाथों में चाकू लग गया था। इससे वह काफी लहूलुहान हो गया था।

फिर वो दोनों युवक ठेके के गल्ले में रखी दस हजार रुपये की नकदी भी लेकर वहाँ से फरार हो गए। उसके बाद जब आसपास के लोगों को पता चला तो उन्होंने गोविंद को वहाँ के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवा दिया। बता दें सिविल लाइन थाना प्रभारी सोमबीर ढाका ने कहा है कि पुलिस ने उन दो अज्ञात युवकों के खिलाफ अब मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Accherishteyये भी पढ़े:  टीम इंडिया ने भी मनाई होली! जमकर की मस्ती, फेंका एक दुसरे पर गुलाल, देखे Inside फोटोज

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button