अपराधदिल्ली एनसीआर

ऑटो में सवारी बन बदमाशों ने पांच सितारा होटल के शेफ से की लूटपाट

आरोपियों ने शेफ ललित कुमार से मोबाइल, नकदी तो लूटी ही साथ ही उनको धमकी देकर उनके पेटीएम का पासवर्ड भी पूछा और फिर फरार हो गए।

गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र में बेखौफ बदमाश ऑटो चालक या फिर सवारी बनकर घूम रहे हैं। बता दे की बदमाशों ने आगरा के एक पांच सितारा होटल के ललित कुमार नामक शेफ को ऑटो में बैठाकर फ्लाईओवर के नीचे ले जाकर उनके साथ लूटपाट की।

आरोपियों ने शेफ ललित कुमार से मोबाइल, नकदी तो लूटी ही साथ ही उनको धमकी देकर उनके पेटीएम का पासवर्ड भी पूछा और फिर फरार हो गए। महाराणा विहार निवासी पीड़ित शेफ ललित कुमार आगरा के द ओबरॉय अमर विलास पांच सितारा होटल में शेफ है। इस मामले में ललित का कहना है कि 29 जनवरी, वर्ष 2023 को गाजियाबाद के लिए बस से चले।

नोएडा में रात लगभग रात साढ़े 10 बजे बस से उतरे और फिर यहां से फिर नोएडा सेक्टर-62 तक एक ऑटो से आए। नोएडा सेक्टर-62 से उन्होंने फिर अपने घर जाने के लिए एक अन्य ऑटो पकड़ा। पीड़ित शेफ का कहना है कि उस ऑटो में पहले से कई अन्य सवारी बैठी थीं। जैसे ही पीड़ित ऑटो में बैठे कुछ दूर चलने के बाद ऑटो चालक ने ऑटो किसी और दिशा में घूमा लिया और फिर विजयनगर क्षेत्र के पास एक फ्लाईओवर के नीचे उन्हें ले गया।

वहां ले जाकर ऑटो चालक व ऑटो में बैठी कई बदमाश सवारियों ने उनसे लूटपाट की। बदमाशों ने पीड़ित ललित कुमार का मोबाइल, 14800 रूपये, हेडफोन और साथ ही एक चार्जर लूट लिया। इसके बाद बदमाशों ने पीड़ित ललित कुमार के पेटीएम का पासवर्ड भी लिया और फिर उन्हें वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित ने विजयनगर थाने में केस दर्ज कराया है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: पार्किंग को लेकर विवाद में बीच सड़क पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, जांच जारी

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button