अपराधदिल्लीसाउथ दिल्ली

बदमाशों ने डिस्ट्रीब्यूटर पर चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां, हादसे में पास खड़े व्यक्ति की मौत

पुलिस ने मृतक शख्स के शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल में रखवा दिया है। पुलिस ने इस वारदात में मामला दर्जकर स्कूटी सवार बदमाशों की तलाश है।

राजधानी दिल्ली के पुलप्रह्लादपुर इलाके में स्कूटी सवार बदमाशों ने लूट के लिए मदर डेयरी के एक दूध डिस्ट्रीब्यूटर पर सोमवार तड़के सुबह ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। बता दे की डिस्ट्रीब्यूटर कुल पांच लाख 90 हजार रुपये बैंक में जमा कराने के लिए जा रहा था। बदमाशों की गोलियों से डिस्ट्रीब्यूटर तो बच गया लेकिन वहां खड़े 42 साल के जूल्लू नामक व्यक्ति को गोली लग गई।

इससे जूल्लू की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक शख्स के शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल में रखवा दिया है। पुलिस ने इस वारदात में मामला दर्जकर स्कूटी सवार बदमाशों की तलाश है। अब तक फरार बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका था। दक्षिण-पूर्व जिला डीसीपी राजेश देव के मुताबिक, सोमवार सुबह के 11.15 बजे जानकारी मिली थी कि दिल्ली के लाल कुंआ रामप्यारी कैंप के पास एक शख्स पड़ा है और उसे बुरी तरह गोली लगी हुई है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर मौके पर पहुंची।

मृतक की छाती में दांयी तरफ गोली लगी मिली। लगभग 11.45 बजे दूध डिस्ट्रीब्यूटर वहां मौके पर पहुंचा। डिस्ट्रीब्यूटर ने बताया कि वह मदर डेयरी का दूध दिल्ली के लाल कुंआ और विश्वकर्मा कॉलोनी में दूध सप्लाई करता है। सोमवार सुबह के वक्त वह कुल 5.90 लाख रुपये हरियाणा के इरोज गार्डन फरीदाबाद, में स्थित एक पंजाब नेशनल बैंक में जमा कराने के लिए जा रहा था। इसी दौरान रामप्यारी कैंप के पास स्कूटी सवार कुल दो बदमाशों ने पहले तो उसे रोकने की काफी कोशिश की।

लेकिन उसने स्कूटी नहीं रोकी। तभी उनमे से एक बदमाश ने अपनी पिस्टल निकाल ली। पिस्टल देखकर डिस्ट्रीब्यूटर ने स्कूटी की स्पीड और बढ़ा दी। इसके बाद उनमे से एक बदमाश ने गोलियां चलाईं। बदमाशों द्वारा चलाई गई एक गोली वहां खड़े जूल्लू नामक शख्स की छाती में जा लगी।

Accherishtey

ये भी पढ़े: मम्मी-पापा ने नहीं दिलाया स्मार्टफोन तो नाबालिग ने फंदे से लटककर दी जान

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button