अपराधदिल्ली एनसीआर

चेक देने के बहाने आये बदमाशों ने घर में दिनदहाड़े डाला लाखो का डाका

पीड़ित गीता ने बताया कि ठक-ठक की आवाज सुनकर उन्होंने गेट खोला था लेकिन गेट खोलते ही दो बदमाश अंदर घुस गए। उन्होंने कहा कि वे राम सरीन के...

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद शहर की पॉश कॉलोनी नेहरु नगर थर्ड के ई-ब्लॉक में शुक्रवार को पांच बदमाशों ने उद्यमी रमन सरीन के घर में दिनदहाड़े डाला 24 लाख का डाका। पिस्टल से लैस आये बदमाश चेक देने के बहाने से गेट खुलवाने के बाद उद्यमी की पत्नी गीता को धक्का देकर घर के अंदर घुसे।

उसके बाद गीता और उनकी बेटी विधि के हाथ-पांव रस्सी से बांध और उनके मुंह पर टेप लगाकर करीब 2:10 से 2:50 बजे तक लूटपाट की। पीड़ित मां-बेटी को थप्पड़ मारे और पिस्टल से प्रहार कर घायल भी कर दिया। 17 लाख के गहने और सात लाख रुपये की नकदी लूटने के बाद घर में आये बदमाश बाइकों से फरार हो गए। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में दो बाइकों पर दो-दो बदमाश और एक पैदल जाता बदमाश कैद हुआ है।

वारदात के समय घर में गीता और विधि ही थीं। पीड़ित गीता ने बताया कि ठक-ठक की आवाज सुनकर उन्होंने गेट खोला था लेकिन गेट खोलते ही दो बदमाश अंदर घुस गए। उन्होंने कहा कि वे राम सरीन के नाम का चेक देने आए हैं और यह बोलकर अंदर घुसने लगे। उनसे जब रुकने के लिए कहा तो एक उनमे से एक ने नाक में जोर से घूंसा मारा और दूसरे ने मुंह में पिस्टल डाल दी और फिर अंदर ले गए। शोर शराबा सुनकर आई बेटी को देखते ही उसे भी बदमाशों ने पिस्टल दिखा दी।

दोनों मां बेटी को पहली मंजिल पर ले जाकर उनसे अलमारी की चाबी ली। और फिर इसके बाद दोनों को पीटा और फिर बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद एक और बदमाश अंदर आ गया। और उनका एक साथी गेट पर खड़ा रहा। लोगों ने बताया कि एक बदमाश घर के आसपास ही घूम कर देखता रहा कि कोई आ तो नहीं रहा है।

बदमाशों ने एक अलमारी चाबी से खोली। और बाकि दो के ताले तोड़ दिए। पीड़ित राम सरीन ने बताया कि करीब 17 लाख के गहने और करीब सात लाख की नगदी बदमाश ले गए। जब बदमाश वारदात को अंजाम देकर चले गए तो विधि खुद को खोलकर बालकनी में आई और पड़ोसियों को वारदात की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस को बताया। 24 लाख का डाका डालने वाले घर में आये बदमाशों ने गीता सरीन से कहा कि उनके पास घर में पूरे एक करोड़ रुपये होने की सुचना है और वे पिता का इलाज कराने के लिए लूट करने आए हैं। पिता का एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है और इसमें पानी की तरह पैसा बह रहा है।

पीड़ित गीता ने बताया कि बदमाशों की हरकतें बहुत ही अजीबो गरीब थीं। पहले तो उनकी नाक में घूंसा मारा और फिर खून निकलने लगा तो रुमाल दिया। बेटी को पीटा। जब बेटी को उल्टी आने लगी तो फ्रिज से लाकर पानी भी दिया। पीड़ित गीता सरीन ने बताया कि बदमाशों ने घर में घुसते ही कहा कि हमारे पास पक्की सुचना है की घर में एक करोड़ रुपये रखे हैं, सारा कैश चुपचाप हमारे हवाले कर दो। जब वह चुप रहीं तो एक बदमाश बोला, हमें ये भी पता है कि तुम्हारे पास पूरा कैश दो-दो हजार के नोटों में है।

अगर अपनी जान प्यारी है तो देरी मत करो। इसके बाद गीता ने कहा कि घर में पैसा नहीं है। यह सुनकर एक बदमाश ने उन पर पिस्टल तानकर कहा कि तुरंत अलमारी की चाबी हमे दो वरना गोली मार देंगे। और फिर बदमाश ने उनकी नाक पर घूंसा मारा, जिससे खून निकलने लगा और खून निकलता देख बदमाश बोला, अरे… अरे… अरे और फिर उसने अपनी जेब में से निकालकर रुमाल दिया। और कहा कि लो इससे खून साफ़ कर लो।

इसके बाद जब उन्हें और उनकी बेटी विधि को बंधक बना दिया तो इस दौरान एक बदमाश पिस्टल ताने खड़ा रहा। पीड़ित विधि को उल्टी आ गई। यह देख बदमाश जल्द से गया और फ्रिज से पानी की बोतल लेकर आया और फिर उसने विधि की मुंह से टेप हटाया और कहा कि पानी पी लो।

Hair Crown Salon

यह भी पढ़े: Youtuber से मिलने 300 किमी साइकिल चलाकर पंजाब से दिल्ली आया छात्र

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button