अपराधदिल्ली

ऑटो चालक को लूट कर भागते बदमाशों को थाना मंदिर मार्ग की टीम ने दबोचा

आरोपियों ने ऑटो चालक को मदद के लिए चिलाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसी दौरान इंस्पेक्टर सुशील तिवारी थाना मंदिर मार्ग और ASI संजीव...

राजधानी दिल्ली में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे है और इसी दौरान नई दिल्ली से जुड़ा एक मामला सामने आया है जहां एक ऑटो चालक को लूट कर भागने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस टीम ने फुर्ती दिखाते हुए अपने चंगुल में ले लिया।डीसीपी नई दिल्ली प्रणव तायल ने 16.01.2023 को बताया कि उनके जिला में 14 से 15 फरवरी की मध्यरात्रि को थाना मंदिर मार्ग के स्टाफ द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जो एक ऑटो चालक को लूट कर भागने का प्रयास कर रहे थे। साथ ही अपराध में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।

लुटेरों में से एक अरुण उर्फ परचा का थाना मंदिर मार्ग में लंबा अपराधिक इतिहास है। एसएचओ इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह के निर्देशानुसार जब हेड कांस्टेबल लालू विनोद अरुण और कॉन्स्टेबल सी शोभित थाना मंदिर मार्ग में गश्त पर तैनात थे तो उन्होंने देखा कि लगभग 2:40 बजे बस स्टॉप पंचकुइयां मार्ग के पास एक ऑटो ड्राइवर मदद के लिए चिल्ला रहा है।

पुलिसकर्मी भागकर उस ऑटो चालक की ओर गए और फिर 3 लड़कों को ऑटो रिक्शा से उतरकर करोल बाग की ओर भागते देखा पुलिस दल ने उनका पीछा किया और उन्हें मंदिर मार्ग पंचकुइयां मार्ग टी-पॉइंट पर काबू कर लिया।

ऑटो चालक योगेंद्र शाह निवासी बाल्मीकि बस्ती, फिरोजशाह कोटला, दिल्ली ने बताया कि लगभग 2:00 बजे तीन लोगों ने आई.जी.आई घरेलू हवाई अड्डे से कलावती शरण अस्पताल जाने के लिए उनका ऑटो किराए पर बुक किया लगभग 2:40 बजे जब वे कलावती सरण हॉस्पिटल के पास पहुंचे तो आरोपी व्यक्तियों ने उन्हें थोड़ा आगे चलने के लिए कहा पंचकुइयां रोड बस स्टॉप के पास आरोपी व्यक्तियों ने पीछे से उनकी गर्दन पकड़ कर 1440 रुपए लूट लिए आरोपियों ने ऑटो चालक को मदद के लिए चिलाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसी दौरान इंस्पेक्टर सुशील तिवारी थाना मंदिर मार्ग और ASI संजीव दुबे भी मौके पर पहुंच चुके थे तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना मंदिर मार्ग में मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच प्रारम्भ की गयी

Accherishtey

ये भी पढ़े: Shyam Pathak ने घर से भाग कर की थी शादी, जानिए इनके स्टार बनने तक का सफर

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button