अपराधईस्ट दिल्लीदिल्ली

शादी से इनकार करने पर युवक ने रेत दिया युवती का गला, आरोपी फरार

पुलिस ने पीड़िता का बयान लेकर फरार आरोपी राजा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गए है। दिल्ली के सीलमपुर थाना पुलिस मामले में आसपास...

राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में विवाह से इनकार करने पर एक सिरफिरे ने युवती के घर में घुसकर उसका गला रेत दिया। युवती के गले से खून का फुव्वारा छूटा तो आरोपी मौके से फरार हो गया। शोर-शराबा होने पर वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई। बाद में 20 साल की शबीला को जग प्रवेश चंद हॉस्पिटल भेजा गया।

वहां से हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे जीटीबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पीड़िता का बयान लेकर फरार आरोपी राजा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गए है। दिल्ली के सीलमपुर थाना पुलिस मामले में आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से मामले की जांच में जुटी है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जगह-जगह पर छापेमारी कररही है।

पुलिस के अनुसार, शबीला अपने परिवार के साथ दिल्ली के न्यू सीलमपुर इलाके में रहती है। पीड़िता के परिवार में पिता अशरफ, मां और साथ ही चार छोटे बहन-भाई हैं। पीड़िता का पिता छोटा-मोटा काम करता है। लगभग चार-पांच महीने पहले पीड़ित परिवार ने राजा नाम के एक लड़के से अपनी बेटी शबीला का रिश्ता तय किया था और रिश्ता होने के बाद सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था।

बाद में शबीला को ये पता चला कि राजा शराब पीने के साथ साथ दूसरे नशे भी करता है। यह बात शाबिला को पसंद नहीं आई और फिर उसने राजा से विवाह से इनकार कर दिया। पहले तो राजा युवती को फोन पर धमकी देकर विवाह करने के लिए धमकाता रहा। ऐसा न करने पर आरोपी राजा उसे व उसके परिवार को खत्म करने की धमकी बार बार दे रहा था। लेकिन शबीला फिर भी नहीं मानी।

आरोप है कि सोमवार की रात लगभग 9.30 बजे आरोपी शबीला के घर पर पहुंचा। उस वक्त शाबिला घर पर अकेली थी। आरोपी ने युवती के घर पहुंचते ही शबीला से बदसलूकी करना शुरू कर दिया। वह पीड़िता को कहने लगा कि उसे उससे ही विवाह करना होगा। पीड़िता के मना करने पर आरोपी आग बबूला हो गया। उसने अपनी जेब से एक चाकू निकाला और फिर बेरहमी से शबीला का गला रेत दिया।

अब स्थानीय पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी राजा की तलाश में जुटी है। आरोपी की तलाश में दो टीमें बना दी गई है। मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Accherishtey

ये भी पढ़े: रिक्शा चालक ने किया महिला का रेप और फिर कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button