उधार वापस मांगने के चक्कर में दोस्तों में हुई कहासुनी, एक की गोली मारकर हत्या

मृतक की पहचान धर्मेंद्र उर्फ सोनू के रूप में हुई है और वह पेशे से एक चालक था और अपनी अर्टिगा कार को एक कंपनी में किराए पर ही चला रहा था

दिल्ली से एक अपराध की घटना सामने आयी है जहां कापसहेड़ा इलाके में उधार वापस मांगने के विवाद में दोस्तों के बीच ही एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वही घटना के समय सभी दोस्त कार में पार्टी कर रहे थे और पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकि बचे हुए फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

बता दें कि मृतक की पहचान धर्मेंद्र उर्फ सोनू के रूप में हुई है और वह अपने परिवार के साथ समालखा गांव में रहता था। वह पेशे से एक चालक था और अपनी अर्टिगा कार को एक कंपनी में किराए पर ही चला रहा था। साथ ही इसकी जानकारी 18 मार्च की रात 1.33 बजे धर्मेंद्र की मां सुनैना देवी ने बेटे को गोली मारे जाने की पुलिस को दी थी।

ऐसे में परिवार वाले घायल धर्मेंद्र को सफदरजंग अस्पताल में लेकर गए थे जहां पुलिस को पता चला कि धर्मेंद्र इलाके में ही अपनी कार में दोस्तों के साथ बैठकर पार्टी कर रहा था तभी किसी बात पर उनके बीच कहासुनी होने पर एक दोस्त ने उसे नजदीक से गोली मार दी। साथ ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किये और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। ऐसे में जांच में पता चला कि धर्मेंद के साथ पार्टी में करण, अफरोज और सलमान समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।

हालाँकि, इसी रविवार दोपहर को धर्मेंद्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया और पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा जोड़कर आरोपियों की धर-पकड़ अब और तेज कर दी है। वही देर शाम पुलिस ने करण को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल और कार भी जब्त कर ली है।

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Exit mobile version